ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: बिहार के इस नक्सल प्रभावित इलाके में 73 साल बाद होगी वोटिंग, चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स महिन्द्रा ने रचा नया कीर्तिमान, सितम्बर-अक्टूबर में 2035 वाहनों की डिलीवरी Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी Pankaj Tripathi Mother Death: एक्टर पंकज त्रिपाठी की मां का निधन, हेमवती देवी ने 89 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस Pankaj Tripathi Mother Death: एक्टर पंकज त्रिपाठी की मां का निधन, हेमवती देवी ने 89 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस Parbatta Assembly : परबत्ता में जनसभा के दौरान कुर्सी टूटी, मंच पर चिराग और देवेंद्र फड़णवीस गिरे धड़ाम! Bihar Election 2025: बिहार पहुंचकर महागठबंधन पर बरसे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, कर दिया यह बड़ा दावा

फैक्ट्री लगाइएगा गुजरात में और विक्ट्री चाहिए बिहार में? PM मोदी पर तेजस्वी यादव का बड़ा हमला

मुजफ्फरपुर के कांटी में कार्यकर्ता सम्मेलन में तेजस्वी यादव ने कहा कि आरजेडी बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उनके इस बयान से महागठबंधन में सियासी हलचल तेज हो गई है।

1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Sun, 14 Sep 2025 03:11:09 PM IST

बिहार

मुजफ्फरपुर में गरजे तेजस्वी - फ़ोटो सोशल मीडिया

MUZAFFARPUR: बिहार में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। इसकी तैयारी में अभी से ही तमाम पार्टियां लग गयी है। एक ओर जहां एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन बिहार के कई जिलों में हो रहा है वही विपक्षी पार्टियां भी अपनी तैयारी में लग गयी है। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव भी लगातार जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इसी क्रम में तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर के कांटी में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मंच से लोगों को संबोधित किया और एनडीए की सरकार पर जोरदार हमला बोला। 


तेजस्वी यादव ने कांटी की जनता से यह कहा कि वो 243 सीट पर चुनाव लड़ेंगे। मुजफ़्फ़रपुर के कांटी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जो कहा वह कांग्रेस के लिये था या फिर कार्यकर्ताओं के लिये यह चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों के बीच इस बात की चर्चा हो रही है कि क्या सच में आरजेडी अकेले 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यदि ऐसा हुआ तो महागठबंधन के अन्य दलों का क्या होगा?


मुजफ़्फ़रपुर के कांटी हाईस्कूल में अपने कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए पहले तेजस्वी यादव ने एनडीए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। फिर लालू प्रसाद यादव की उपलब्धियों गिनाई। अंत मे कहा कि हम फिर आएंगे। आप सब यह समझ लीजिये कि बिहार के 243 सीट पर तेजस्वी चुनाव लड़ने जा रहा है । आगे उन्होंन कहा कि चाहे वह मुजफ़्फ़रपुर की सीट हो ,चाहे गायघाट की सीट हो बोचहां की सीट हो चाहे कांटी हो या मुन्ना जी की सीट हो तमाम 243 सीटों पर हम चुनाव लड़ेंगे। 


उनकी बातें सुनकर सब हैरान रह गये। क्योंकि इनमें से मुजफ़्फ़रपुर सीट पर कांग्रेस के विधायक हैं । तेजस्वी यादव के इस बयान के अब सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं । दरअसल जब राहुल गांधी से यह सवाल पूछा गया था की महागठबंधन का सीएम चेहरा कौन होगा ? तब राहुल गांधी ने इसका जबाब टाल दिया था । आज तेजस्वी यादव के 243 सीट पर चुनाव लड़ने के बयान ने फिर से एक बार इस चर्चे को हवा देने का काम किया है।


तेजस्वी यादव ने कांटी की सभा में कहा कि लालू जी ने रेलवे का चार-चार कारखाना दिया। रेलवे का किराया हर बजट में कम किया। 90 हजार करोड़ का मुनाफा रेलवे को लालू जी ने दिया। गरीब एसी में चले इसे लेकर लालू जी ने गरीब रथ चलाया। लालू जी ने गरीबों को जो मान और सम्मान दिया आज ये भाजपा के लोग आपसे वोट देने का अधिकार छीन रहे हैं। आपके अस्तित्व को मिटाना चाह रहे है। लालूजी लोहिया जी कहते हैं वोट का राज मतलब चोट का राज। 


आज यही भाजपा वाला लोग बेईमानी करने पर लगा है लेकिन आप सभी को एकजुट है हम फिर आपलोगों के बीच आएंगे। इस बार 243 सीट पर तेजस्वी चुनाव लड़ेगा। चाहे कांटी मुजफ्फरपुर बोचहा गायघाट हो या फिर मुन्ना जी का क्षेत्र हो हर जगह से तेजस्वी चुनाव लड़ने का काम करेगा। आप लोगों से अपील है कि तेजस्वी को देखकर वोट दीजिए जो बिहार को आगे ले जाने का काम करेगा।