Bihar Crime News: बिहार में शादी से पहले फरार हो गया दूल्हा, मंडप में इंतजार करती रह गई दुल्हन; थाने पहुंचा मामला Bihar Crime News: बिहार में शादी से पहले फरार हो गया दूल्हा, मंडप में इंतजार करती रह गई दुल्हन; थाने पहुंचा मामला PATNA: खुशरूपुर में महिला की हत्या का खुलासा, प्रेम-प्रसंग के चलते घटना को दिया गया था अंजाम बिहार में देह व्यापार और मानव तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, 100 से अधिक महिलाएं और पुरुष मुक्त, गिरोह बेनकाब Bihar News: निगरानी की गिरफ्त में आया बिहार का घूसखोर जिला मत्स्य पदाधिकारी, घूस लेते रंगेहाथ हुआ अरेस्ट मधुबनी में पान-गुटखा की दुकान से बिक रहा था गांजा, दो सगे भाईयों को पुलिस और SSB ने दबोचा Bihar News: तेलंगाना केमिकल फैक्ट्री हादसे में रोहतास के तीन मजदूर अब भी लापता, परिजनों से मिले बिहार सरकार के मंत्री बेतिया: स्कूल में बच्चों के झगड़े ने लिया हिंसक रूप, दर्जनों ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से की छात्रों की पिटाई शराबी पति ने घरेलू विवाद के बाद टांगी से पत्नी को काट डाला, आरोपी को पुलिस ने दबोचा Bihar Election 2025: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का किया बहिष्कार, बोले- BLO को गांव में नहीं घुसने दें
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 02 Jul 2025 03:22:09 PM IST
लालू को भगवान का दर्जा - फ़ोटो REPOTER
MUZAFFARPUR:राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की MLC उर्मिला ठाकुर का विवादित बयान सामने आया है.जिसमें वो कहती है कि महादेव के बाद लालू प्रसाद यादव ही कलयुग में जिंदा भगवान हैं। बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को आरजेडी एमएलसी ने भगवान की संज्ञा दे दी। उनके इस विवादित बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म है। दरअसल MLC उर्मिला ठाकुर मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट में बीआर अंबेडकर के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पहुंची थीं। इसी दौरान उन्होंने ये विवादित बयान दे डाला। आरजेडी MLC ने भगवान शिव की तरह लालू प्रसाद को भगवान बता दिया।
उर्मिला ठाकुर ने हिंदुओं के कई भगवान से लालू प्रसाद यादव की तुलना की है। उर्मिला ठाकुर ने कहा कि एक भगवान शिव थे,दूसरा कलयुग में आज अगर कोई जिंदा भगवान हैं तो लालू प्रसाद हैं। उर्मिला ठाकुर ने कहा जिस तरह भीष्म पितामह,भगवान कृष्ण और मर्यादा पुरुषोतम राम जैसे देवताओं की कोई जगह नहीं ले सकता उसी तरह लालू प्रसाद यादव का स्थान कोई दूसरा नहीं ले सकता है। बहुत सारे पुरुष पेदा हुआ लेकिन मर्यादा पुरुषोतम राम का स्थान कोई नहीं ले पाया। बहुत सारे एमएलए,एमपी,मंत्री,राज्यपाल,प्रधानमंत्री,राष्ट्रपति सब कोई पैदा हुए लेकिन बाबू लालू प्रसाद यादव का स्थान कोई नहीं ले पाया और ना ले पाएगा। बता दें कि उर्मिला ठाकुर बेगूसराय जिले की रहने वाली हैं। उर्मिला ठाकुर शुरू से ही राष्ट्रीय जनता दल से जुड़ी रही हैं। साल 2000 में वो बेगूसराय में जिला परिषद के चुनाव में मैदान में उतरी थीं और उन्होने जीत भी हासिल की।
सोशल मीडिया पर उर्मिला ठाकुर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो कहती है कि शिव के बाद अगर कोई दूसरा जिंदा भगवान हैं,धरती पर भगवान हैं या आशीर्वाद देने वाले भगवान हैं तो वो राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव हैं। उन्होंने आगे कहा कि उर्मिला ठाकुर जैसी जिसके पिता दाढ़ी बनाने का काम करते थे,उसकी बेटी को इस सदन में कुर्सी पर बैठाने वाला यदि कोई शख्स है तो उसका नाम है लालू प्रसाद यादव है। भगवान शिव का रथ बसहा है और मइया की सवारी बाघ है लेकिन बाघ बसहा को नहीं खाता है। आप देखते हैं कि भगवान शिव के गले में सर्प है और मोर भगवान कार्तिकेय का सवारी है। मोर,सांप को नहीं खाता है। सांप चूहा खाता है लेकिन सांप गणेश जी सवारी है इसलिए वो वहां चूहा को नहीं खाता है। राजद एमएलसी उर्मिला ठाकुर का यह वीडियो देखते ही देखते खूब वायरल हो गया है। जिसकी चर्चा अब होनी शुरू हो गयी है।