Anugrah Narayan Medical College : विपक्ष ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाया सवाल, स्पीकर ने स्वयं दिया जवाब और RJD विधायक को कहा – “मेरे साथ चलकर देखिए, शिकायत दूर होगी” Bihar Assembly Winter Session: ‘आप लोग काहे नहीं काम करते हैं जी’, सदन में मजाकिया अंदाज में सीएम नीतीश ने विपक्ष को खूब सुनाया Bihar Assembly Winter Session: ‘आप लोग काहे नहीं काम करते हैं जी’, सदन में मजाकिया अंदाज में सीएम नीतीश ने विपक्ष को खूब सुनाया Bihar Assembly : Bihar Assembly : किसी दूसरे जात के कोख से पैदा हुए हो का जी ....? विधानसभा में दलित समाज की चर्चा पर भड़के JDU विधायक, राजद के विधायक को लेकर कह दी यह बातें Tejashwi Yadav : नेता विरोधी दल सदन में नहीं हैं .... विधानसभा में आज भी नहीं पहुंचे तेजस्वी,स्पीकर ने पुकारा नाम तो सत्ता पक्ष ने ली चुटकी Bihar Assembly : सब कीजिए नमन जी ....,' CM नीतीश कुमार ने विपक्ष को कहा - आपलोग मोदी जी का नमन काहे नहीं करते है,आप भी कीजिए Bihar Assembly : नीतीश कुमार ने शीतकालीन सत्र में राज्यपाल अभिभाषण पर रखा बिहार के शिक्षा और स्वास्थ्य में किए गए विकास का पूरा ब्यौरा Bihar Assembly Deputy Speaker : नरेंद्र नारायण यादव बने बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष, सर्वसम्मति से हुआ निर्विरोध चयन Land for Job case : लैंड फॉर जॉब केस में आज नहीं तय हुए आरोप, अब 8 दिसंबर को होगी सुनवाई; लालू परिवार को मिली थोड़ी राहत Bihar news : नालंदा में ओवरब्रिज पर मारुति कार और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर, आग लगने से एक की मौत; चार गंभीर
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 05 Jun 2025 08:12:54 PM IST
निशाने पर बीजेपी - फ़ोटो google
PATNA: बिहार के डिप्टी सीएम और मुजफ्फरपुर के प्रभारी मंत्री विजय सिन्हा लाव-लश्कर के साथ मृतका के परिवार से मिलने के लिए मुजफ्फरपुर पहुंचे थे। तब पीड़िता के परिजनों ने कहा-हुजूर अस्पताल में लापरवाही के कारण हमारी बच्ची मर गयी, यदि समय से इलाज हो जाता तो बच्ची बच जाती। डिप्टी सीएम के साथ चल रहे सूबे के पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता ने मृतका के परिजन से कहा कि-बेटा कसम खाओ तो..कि तुम सच बोल रहे हो।
फर्स्ट बिहार ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इस वीडियो को अपलोड किया था। जो तेजी से वायरल हो रहा है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि बिहार की स्थिति बेहद भयावह है। उन्होंने कहा कि एक तरफ, असंवेदनशीलता की हर सीमा को पार करते हुए, बलात्कार पीड़िता की मौत से टूटे परिजनों को बिहार सरकार के मंत्री धक्का मारते हैं- ‘बेटे की कसम’ दिलाकर न्याय मांगने वालों का अपमान करते हैं।
दूसरी तरफ, एक भाजपा नेता मुझे अपमानित करने की कोशिश में बिहार की माताओं, बहनों और गुरुओं को अभद्र भाषा से निशाना बना रहे हैं। सत्ता की भूख ने इनकी संवेदनाएं छीन ली हैं। कुर्सियों की चमक ने इनकी आंखें बंद कर दी हैं। राहुल गांधी ने कहा कि क्या ऐसे लोग महिलाओं की सुरक्षा करेंगे? शिक्षकों को सम्मान देंगे? फिर से कहूंगा-नीतीश सरकार अब ‘न्याय नहीं, सिर्फ़ सत्ता’ की राजनीति का प्रतीक बन चुकी है।
हालांकि आज बुलडोजर एक्शन के बाद मुजफ्फरपुर में 11 साल की छात्रा से रेप करने के आरोपी मुकेश राय ने गुरुवार को सरेंडर कर दिया। बुलडोजर की कार्रवाई से घबराकर और पुलिस की दबिश के चलते उसने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। घर और ढाबे की कुर्की बुलडोजर से की गयी थी। मुजफ्फरपुर रेप कांड में बुलडोजर वाली कार्रवाई की गयी है।
बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद कार्रवाई का ऐलान किया था। उनके इस घोषणा के कुछ ही घंटों के अंदर दुष्कर्म के आरोपी को घर और होटल में योगी मॉडल कार्रवाई की गयी। तुर्की थाना क्षेत्र स्थित दुष्कर्म के आरोपी मुकश कुमार राय के आलीशान घर और होटल पर बुलडोजर चलाया गया। ग्रामीण एसपी विद्यासागर और एसडीएम पश्चिम श्रेया श्री के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी।
बता दें कि घटना 26 मई सोमवार की शाम की है। कुढ़नी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक लड़के ने 11 साल के नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर बगल के खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया और धारदार हथियार से गले और सीने पर हमला कर दिया। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गयी। लड़की का इलाज पीएमसीएच लाया गया जहां बेड नहीं मिला। बच्ची एम्बुलेंस में ही तड़पती रही। वो जिंदगी और मौत के बीच जुझ रही थी। जिसकी पीएमसीएच में मौत हो गयी। इस घटना को लेकर कांग्रेस, जन सुराज पार्टी ने भारी विरोध जताया और मामले में कार्रवाई की मांग की। विपक्ष ने सरकार को घेरते हुए कहा कि था यदि बच्ची का सही समय पर इलाज शुरू होता तो आज वो हम सबके बीच होती।
बिहार की स्थिति बेहद भयावह है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 5, 2025
एक तरफ, असंवेदनशीलता की हर सीमा को पार करते हुए, बलात्कार पीड़िता की मौत से टूटे परिजनों को बिहार सरकार के मंत्री धक्का मारते हैं - ‘बेटे की कसम’ दिलाकर न्याय मांगने वालों का अपमान करते हैं।
दूसरी तरफ, एक भाजपा नेता मुझे अपमानित करने की कोशिश में… https://t.co/U2gq6dQ6ml pic.twitter.com/rezaAT0GGx