ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन शहरों में होगा सैटेलाइट टाउनशिप का निर्माण, नियमों की अधिसूचना जारी.. Bihar News: SIR पर सियासी घमासान! तेजस्वी को नोटिस भेजेंगे विजय सिन्हा, कहा- पहले खेल के मैदान से भागे थे अब राजनीति से भागेंगे Bihar News: सड़क हादसे में महिला की मौत, बेटे की हालत गंभीर Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत

संस्कारहीन हैं तेजस्वी यादव, BJP ने लालू से की मांग..बेटे को संस्कार सीखने किसी गुरुकुल में भेजें

PM-CM पर विवादित टिप्पणी करने वाले तेजस्वी यादव को केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने तेजस्वी को 'संस्कारहीन' बताते हुए कहा कि उनका पालन-पोषण घोटाले के पैसों से हुआ है, इसलिए उनमें संस्कार की कमी है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 22 Jun 2025 09:23:57 PM IST

bihar

तेजस्वी पर बरसे नित्यानंद - फ़ोटो REPORTER

MUZAFFARPUR: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने देश के प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री को लेकर विवादित बयान दिया था। तेजस्वी ने जहां पीएम मोदी को पॉकेटमार कहा वही सीएम नीतीश को अचेत मुख्यमंत्री और बोझ कहकर संबोधित किया था। तेजस्वी के इस बयान का जवाब बीजेपी के वरीय नेता और केंद्रीय मंत्री नित्यानांद राय ने दिया है। 


केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने यहां तक कह दिया कि जो व्यक्ति घोटाले के पैसे से बड़ा हुआ है, जिसका लालन पालन घोटाले के पैसों से हुआ है। उस व्यक्ति में संस्कार हो ही नहीं सकता। नित्यानंद राय ने कहा कि तेजस्वी यादव संस्कारहीन व्यक्ति है। लालू जी को अपने पुत्र को संस्कार सिखाना चाहिए। नहीं तो किसी गुरुकुल में संस्कार सीखने के लिए भेज देना चाहिए। 


तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बिहार सीएम नीतीश कुमार पर शुक्रवार को विवादित बयान दिया था। कहा था कि हमें पॉकेटमार पीएम नहीं चाहिए। वही पटना स्थित राजद कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी ने कहा था कि हमें अचेत मुख्यमंत्री की भी जरूरत नहीं है। 


वही तेजस्वी यादव ने एक इंटरव्यू में बिहार की डबल इंजन की सरकार पर हमला बोलते हुए कई सवालों का जवाब दिया। तेजस्वी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। तेजस्वी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोला। नीतीश की पार्टी जेडीयू के आरजेडी के साथ दोबारा गठबंधन के सवाल पर कहा कि नीतीश कुमार अब एक बैगेज (बोझ) हो गये हैं। आरजेडी के साथ उनके गठबंधन का सवाल ही नहीं है। 


मुजफ्फरपुर कच्ची पक्की स्थित एक निजी होटल में भाजपा नेता नित्यानंद राय ने मीडिया से बातची करते हुए तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला। नित्यानंद राय ने कहा कि तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है। ऐसा कर तेजस्वी ने अपने संस्कार का परिचय दिया है। नित्यानंद राय ने बताया कि यह गरीबों का घोर अपमान है। गरीबों के मसीहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। गरीबों का अपमान करने वाला और गरीबों से बद्दुआ लेने वाला आज तक कोई नहीं बचा है। 


नित्यानंद राय ने कहा कि तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री को अपशब्द कह गरीबों का अपमान किया है, आने वाले समय में तेजस्वी की राजनीतिक समाप्त हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 करोड़ से ज्यादा गरीबी मिटाई है। तेजस्वी ने बहुत बड़ा पाप किया है, जिसका खमियाजा आने वाले समय में खुद तेजस्वी को भुगतना पड़ेगा।