Anugrah Narayan Medical College : विपक्ष ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाया सवाल, स्पीकर ने स्वयं दिया जवाब और RJD विधायक को कहा – “मेरे साथ चलकर देखिए, शिकायत दूर होगी” Bihar Assembly Winter Session: ‘आप लोग काहे नहीं काम करते हैं जी’, सदन में मजाकिया अंदाज में सीएम नीतीश ने विपक्ष को खूब सुनाया Bihar Assembly Winter Session: ‘आप लोग काहे नहीं काम करते हैं जी’, सदन में मजाकिया अंदाज में सीएम नीतीश ने विपक्ष को खूब सुनाया Bihar Assembly : Bihar Assembly : किसी दूसरे जात के कोख से पैदा हुए हो का जी ....? विधानसभा में दलित समाज की चर्चा पर भड़के JDU विधायक, राजद के विधायक को लेकर कह दी यह बातें Tejashwi Yadav : नेता विरोधी दल सदन में नहीं हैं .... विधानसभा में आज भी नहीं पहुंचे तेजस्वी,स्पीकर ने पुकारा नाम तो सत्ता पक्ष ने ली चुटकी Bihar Assembly : सब कीजिए नमन जी ....,' CM नीतीश कुमार ने विपक्ष को कहा - आपलोग मोदी जी का नमन काहे नहीं करते है,आप भी कीजिए Bihar Assembly : नीतीश कुमार ने शीतकालीन सत्र में राज्यपाल अभिभाषण पर रखा बिहार के शिक्षा और स्वास्थ्य में किए गए विकास का पूरा ब्यौरा Bihar Assembly Deputy Speaker : नरेंद्र नारायण यादव बने बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष, सर्वसम्मति से हुआ निर्विरोध चयन Land for Job case : लैंड फॉर जॉब केस में आज नहीं तय हुए आरोप, अब 8 दिसंबर को होगी सुनवाई; लालू परिवार को मिली थोड़ी राहत Bihar news : नालंदा में ओवरब्रिज पर मारुति कार और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर, आग लगने से एक की मौत; चार गंभीर
1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Thu, 14 Aug 2025 09:45:24 PM IST
जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग - फ़ोटो SOCIAL MEDIA
MUZAFFARPUR: वैशाली के लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की सांसद वीणा देवी ने दो इपिक मामले में सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि यह सब खेल कर्मचारी स्तर से हो रहा है। इस मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। वीणा देवी और उनके पति जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह का दो इपिक नंबर को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सवाल उठाया था। राजद नेता तेजस्वी यादव के इस सवाल का जवाब लोजपा रामविलास की वैशाली सांसद वीणा देवी ने मीडिया से बातचीत के दौरान दिया।
2 इपिक मामले पर वैशाली के लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की सांसद वीणा देवी ने कहा कि यह बीएलओ की गलती है। BLO और कर्मचारी की गलती से इस तरह की बातें सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि वह शुरू से ही वैशाली क्षेत्र में मतदान करती आ रही है और उनके वैलिड एपिक कार्ड वैशाली लोकसभा क्षेत्र का ही है न कि मुजफ्फरपुर का। इसकी जांच पड़ताल कर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।
सांसद वीणा देवी ने कहा कि मेरा घर शहरबन्नी विधानसभा पारू ब्लॉक में है। हम तो वही से चुनाव लड़ रहते हैं। 2001 से जितना बार चुनाव लड़ने के लिए नॉमिनेशन किये पारु का ही वोटर लिस्ट दिये। वही मेरा नाम है। चुनाव भी वहीं के वोटर लिस्ट से हम लड़ते आ रहे हैं। मुजफ्फरपुर में कैसे नाम आया यह बात मुझे पता नहीं है। इस बात की जानकारी मुझे मीडिया के माध्यम से हुई। जिसके बाद बीएलओ को बुलाए, उसको भी फॉर्म भरकर हम दे दिए है कि नाम को जल्द से जल्द हटाइए। मेरा नाम वहां कैसे चला गया। बीएलओ की गड़बड़ी से यह सब हुआ है। 2001 से 2024 तक जितना भी चुनाव लड़ रहे हैं वह पारु के पते ही लड़े हैं। तेजस्वी के आरोप पर कहा कि कोई बात नहीं है उनको बोलने दीजिए.. विरोधी का काम ही होता है बोलना...
गौरतलब है कि बिहार में दो-दो एपिक नंबर जारी करने के मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सत्तारूढ़ दल को घेरा। मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित होने के बाद से लगातार चुनाव आयोग और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन पर हमला बोल रहे हैं। उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और भाजपा नेत्री के दो-दो EPIC नंबर होने के बाद अब उन्होंने चिराग पासवान की पार्टी की सांसद पर बड़ा खुलासा किया है। कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी से वैशाली की सांसद वीणा देवी के पास दो अलग अलग EPIC नंबर - 𝐔𝐓𝐎𝟏𝟏𝟑𝟒𝟓𝟒𝟑 और EPIC नंबर- 𝐆𝐒𝐁𝟏𝟎𝟑𝟕𝟖𝟗𝟒 है।इसमें इनके दो अलग-अलग जिलों के दो अलग अलग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में दो अलग-अलग वोट है। उन्होंने आरोप लगाया कि वीणा देवी ने भी SIR में दो अलग अलग गणना फॉर्म भरे। मतदाता सूची पुनरीक्षण में इन्होंने दो अलग अलग फॉर्म पर दो अलग अलग साइन किए होंगे। इन दो अलग-अलग फॉर्म पर चुनाव आयोग ने साइन किए कि सांसद वीणा देवी ने ख़ुद हस्ताक्षर किया।
मामला सामने आने के बाद दो-दो ईपिक रखने को लेकर 94- मुजफ्फरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने वीणा देवी और दिनेश प्रसाद सिंह को नोटिस भेजा है। 16 अगस्त तक अपना जवाब देने को कहा गया है। जारी नोटिस के अनुसार, सांसद वीणा देवी का नाम विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची में 98-साहेबगंज निर्वाचन क्षेत्र के बूथ संख्या 325, क्रमांक संख्या 352 और 94-मुजफ्फरपुर विस क्षेत्र के बूथ संख्या 371, क्रमांक संख्या 252 है। विशेष गहन पुनरीक्षण के पूर्व में भी दोनों जगहों पर इनका नाम अंकित पाया गया। इसी प्रकार एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह का नाम विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची में 98-साहेबगंज निर्वाचन क्षेत्र के बूथ संख्या 325, क्रमांक संख्या 349 और 94-मुजफ्फरपुर विस निर्वाचन क्षेत्र के बूथ संख्या 371, क्रमांक संख्या 251है। दोनों पति पत्नी का साहेबगंज और मुजफ्फरपुर विस निर्वाचन क्षेत्र में एक ही बूथ संख्या है, सिर्फ क्रमांक संख्या में अंतर पाया गया है। दोनों जगहों का ईपिक नंबर का भी उल्लेख नोटिस में किया गया है।
वही पर इस पूरे मामले को लेकर वैशाली के लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की सांसद वीणा देवी ने इसको BLO और कर्मचारी की गलती बताया है। और यह कहा की वह शुरू से ही वैशाली क्षेत्र में मतदान करती हुई आ रही है और उनके वैलिड एपिक कार्ड वैशाली लोकसभा क्षेत्र का ही है न कि मुजफ्फरपुर का। इसकी जांच पड़ताल कर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।





