ब्रेकिंग न्यूज़

Anugrah Narayan Medical College : विपक्ष ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाया सवाल, स्पीकर ने स्वयं दिया जवाब और RJD विधायक को कहा – “मेरे साथ चलकर देखिए, शिकायत दूर होगी” Bihar Assembly Winter Session: ‘आप लोग काहे नहीं काम करते हैं जी’, सदन में मजाकिया अंदाज में सीएम नीतीश ने विपक्ष को खूब सुनाया Bihar Assembly Winter Session: ‘आप लोग काहे नहीं काम करते हैं जी’, सदन में मजाकिया अंदाज में सीएम नीतीश ने विपक्ष को खूब सुनाया Bihar Assembly : Bihar Assembly : किसी दूसरे जात के कोख से पैदा हुए हो का जी ....? विधानसभा में दलित समाज की चर्चा पर भड़के JDU विधायक, राजद के विधायक को लेकर कह दी यह बातें Tejashwi Yadav : नेता विरोधी दल सदन में नहीं हैं .... विधानसभा में आज भी नहीं पहुंचे तेजस्वी,स्पीकर ने पुकारा नाम तो सत्ता पक्ष ने ली चुटकी Bihar Assembly : सब कीजिए नमन जी ....,' CM नीतीश कुमार ने विपक्ष को कहा - आपलोग मोदी जी का नमन काहे नहीं करते है,आप भी कीजिए Bihar Assembly : नीतीश कुमार ने शीतकालीन सत्र में राज्यपाल अभिभाषण पर रखा बिहार के शिक्षा और स्वास्थ्य में किए गए विकास का पूरा ब्यौरा Bihar Assembly Deputy Speaker : नरेंद्र नारायण यादव बने बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष, सर्वसम्मति से हुआ निर्विरोध चयन Land for Job case : लैंड फॉर जॉब केस में आज नहीं तय हुए आरोप, अब 8 दिसंबर को होगी सुनवाई; लालू परिवार को मिली थोड़ी राहत Bihar news : नालंदा में ओवरब्रिज पर मारुति कार और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर, आग लगने से एक की मौत; चार गंभीर

Bihar Politics: NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मंत्री का विवादित बयान, राहुल गांधी को बताया ‘जिन्ना की औलाद’

Bihar Politics: मुजफ्फरपुर के साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में उस वक्त माहौल गरमा गया, जब बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक बसावन प्रसाद भगत ने मंच से राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी कर दी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 19 Sep 2025 09:32:41 AM IST

पूर्व मंत्री का विवादित बयान

पूर्व मंत्री का विवादित बयान - फ़ोटो FILE PHOTO

Bihar Politics: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान एक बड़ा राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया है। इस सम्मेलन में मंच से संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक बसावन प्रसाद भगत ने कांग्रेस सांसद एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी। उन्होंने राहुल गांधी को सीधे-सीधे “मोहम्मद अली जिन्ना की औलाद” कहकर संबोधित किया। इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में गर्माहट बढ़ गई है और विपक्षी दलों ने इसे भाजपा और एनडीए की हताशा का प्रमाण बताया है।


साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को एनडीए की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी, साहेबगंज से भाजपा विधायक और मंत्री राजू कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद रहे। सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए और स्थानीय स्तर पर इसे शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा गया।


सम्मेलन के दौरान बसावन प्रसाद भगत ने अपने संबोधन में कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लगातार भाजपा और एनडीए सरकार की योजनाओं व कार्यों पर सवाल उठाते रहते हैं। भगत ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और उसके नेता देश की एक विशेष धर्म को बढ़ावा देते हैं और देश की एकता व अखंडता को चुनौती देने वाले विचारों को प्रोत्साहित करते हैं। इसी क्रम में उन्होंने राहुल गांधी को ‘जिन्ना की औलाद’ तक कह डाला।



बसावन प्रसाद भगत ने मंच से कहा –“राहुल गांधी भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाते रहते हैं। वह देश की जनता को गुमराह करते हैं और एक धर्म विशेष का समर्थन करते हुए दूसरे धर्मों की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं। राहुल गांधी मोहम्मद अली जिन्ना की औलाद हैं और देश के लिए खतरा बने हुए हैं।” उनके इस बयान पर सम्मेलन में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने तालियां बजाकर समर्थन भी जताया, लेकिन सोशल मीडिया और विपक्षी दलों ने इसे तुरंत ही मुद्दा बना लिया।



पूर्व मंत्री के इस बयान पर विपक्षी दलों की ओर से तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा और उसके सहयोगी दल चुनावी माहौल में मुद्दों से भटकाने के लिए निजी हमलों का सहारा ले रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा नेताओं को अब विकास की बात करने के बजाय केवल राहुल गांधी पर व्यक्तिगत हमले करने की आदत पड़ गई है। वहीं जदयू और एनडीए के कुछ नेताओं ने भी इस बयान से दूरी बनाते हुए कहा कि राजनीतिक बहस में व्यक्तिगत स्तर पर इस प्रकार की टिप्पणी अनुचित है। सूत्रों के अनुसार, भाजपा के अंदर भी इस बयान को लेकर चर्चा तेज हो गई है।



गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा चुनाव का माहौल पहले से ही गर्म है। विभिन्न दल अपने-अपने तरीके से जनता को साधने की कोशिश कर रहे हैं। राहुल गांधी इन दिनों लगातार केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं एनडीए अपने कार्यों और योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर रही है। इस बीच बसावन प्रसाद भगत का यह विवादित बयान चुनावी सियासत में नई बहस छेड़ सकता है।



साहेबगंज में हुए एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का मकसद संगठन को मजबूती देना और कार्यकर्ताओं को चुनावी मोड में तैयार करना था। लेकिन पूर्व मंत्री बसावन प्रसाद भगत की विवादित टिप्पणी ने सम्मेलन की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि भाजपा इस बयान पर आधिकारिक तौर पर क्या रुख अपनाती है और विपक्ष किस तरह से इसे भुनाने की कोशिश करता है।