1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 18 Dec 2025 08:16:58 AM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र से अपराध और दबंगई का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ एक युवक को सरेराह रोककर उसकी कनपटी पर पिस्टल सटा दी गई और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, साहेबगंज के बैद्यनाथपुर करनौल निवासी राजू मांझी के पुत्र अवधेश कुमार ने इस संबंध में थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित ने बताया कि घटना मंगलवार, 16 दिसंबर की शाम करीब 4 बजे की है। अवधेश अपने घर से मीना बाजार सब्जी खरीदने जा रहे थे। इसी दौरान नवधरिया टोला और अशोक चौक के बीच बाइक सवार दो युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया।
पीड़ित के आवेदन के अनुसार, नवानगर निजामत निवासी रविन्द्र सहनी के पुत्र चंदन कुमार और उसके एक अन्य साथी ने अवधेश को घेर लिया। आरोपियों ने अचानक पिस्टल निकाली और अवधेश की कनपटी पर सटा दी। सरेआम गाली-गलौज करते हुए आरोपियों ने उसे गोली मार देने की धमकी दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी हवा में पिस्टल लहराते हुए भूतनाथ मंदिर की ओर फरार हो गए।
हैरानी की बात यह है कि घटना के दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब इंटरनेट पर वायरल है। हालांकि, पीड़ित ने आवेदन में विवाद के किसी स्पष्ट कारण का उल्लेख नहीं किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए साहेबगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली गई है।
साहेबगंज थाना पुलिस वायरल वीडियो और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। इस घटना ने स्थानीय पुलिस की गश्ती और सुरक्षा दावों पर भी सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।