1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Tue, 16 Dec 2025 01:26:49 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रजवाड़ा में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में सातवीं कक्षा की एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। मिट्टी लदे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से छात्रा का पैर टूट गया।
घायल छात्रा की पहचान रजवाड़ा स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा अंजलि कुमारी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, अंजलि स्कूल से छुट्टी होने के बाद बाहर निकली थी, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।
घायल छात्रा के पिता श्रवण सहनी ने बताया, "मेरी बेटी स्कूल से निकल रही थी, तभी अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे धक्का मार दिया, जिससे उसका पैर बुरी तरह टूट गया है।" दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों में भारी आक्रोश फैल गया। लोगों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रैक्टर को घेर लिया, हालांकि चालक मौके से भागने में सफल रहा।
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में परिजन और स्थानीय लोग स्कूल के पास इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्ची को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर का मालिक आस-पास का ही रहने वाला है। लोगों के दबाव और समझाने-बुझाने पर ट्रैक्टर मालिक ने घायल बच्ची के इलाज का पूरा खर्च उठाने का आश्वासन दिया है। बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इस घटना ने एक बार फिर मुसहरी इलाके में धड़ल्ले से चल रहे अवैध खनन के खेल को उजागर कर दिया है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, मुसहरी का राजवाड़ा क्षेत्र, विशेषकर बांध वाला इलाका, अवैध रूप से मिट्टी और सफेद बालू के खनन के लिए जाना जाता है।
जिला प्रशासन ने शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ आसपास के इलाकों में अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है और मुख्यालय के निर्देश पर कार्रवाई का दावा किया जाता है। लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन के दावों के बावजूद अवैध खनन का यह खेल एक भी दिन नहीं रुका है। मुजफ्फरपुर के मुसहरी और कांटी इलाके में, चाहे वह राजवाड़ा बांध हो या अहियापुर का संगम घाट, हर जगह खनन माफिया सक्रिय हैं। अक्सर इन्हीं अवैध खनन में लगे ओवरलोड और तेज रफ्तार वाहन दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं।
पूरे मामले में पूछे जाने पर मुसहरी थानेदार सुबोध कुमार मेहता ने बताया, "सड़क दुर्घटना में एक बच्ची घायल हुई है। गाड़ी मालिक द्वारा ही बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस मामले को देख रही है। परिजनों से लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"