1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Tue, 30 Dec 2025 06:14:35 PM IST
पुलिस की कार्यशैली पर सवाल - फ़ोटो REPORTER
MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के एक गाँव की युवती ने बगल के एक गाँव के एक युवक के ऊपर यौन शोषण का आरोप लगाया है। पिछले दस दिनों से एफआईआर दर्ज कराने के लिए मनियारी थाना का चक़्कर लगा रही है, लेकिन आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा रही है।
पीड़िता का कहना है कि पिछले पाँच वर्षों से उसके बगल के गाँव का मो. फुरकान नामक युवक उसे ब्लैकमेल कर रहा है और विडिओ बनाकर वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ कई बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया और युवती के परिजनों से दो लाख रूपये की उगाही भी कर लिया है और फिर से दो लाख रुपये की माँग कर रहा है।
इस संबंध में स्थानीय स्तर पर पंचायती भी हुई और यह तय हुई कि युवक और युवती की शादी करा दी जाएगी लेकिन युवक एवं उसके परिवार वाले पंचायती को मानने से इंकार कर दिया। युवती का कथन है कि युवक एवं उसके परिजन युवती की हत्या करने का भी प्रयास कर चुके हैं। बीते 14 दिसम्बर को रात्रि के 9 बजे युवक एवं उसके परिजन, युवती को और उसके परिजनों को घर आकर धमकी देकर गये, उसके बाद से ही युवती एवं उसके परिजन काफ़ी भयभीत हैं।
इस संबंध में युवती के द्वारा मनियारी थाना सहित वरीय अधिकारियों को भी लिखित आवेदन के माध्यम से सूचना दी गयी, लेकिन आजतक युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है। वहीं अब यह मामला राष्ट्रीय और राज्य मानवाधिकार आयोग के समक्ष पहुँच गया है। मामले के संबंध में मानवाधिकार मामलों के अधिवक्ता एस.के.झा ने बताया कि यह मामला काफ़ी गंभीर है। पूरे मामले से राष्ट्रीय और राज्य मानवाधिकार आयोग को अवगत कराया गया है। वहीं आज पीड़िता ने फिर से जिलाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की माँग की है।