बिहार चुनाव: भूमिहार समाज के 25 विधायक जीते, भाजपा 12–जदयू 7 उम्मीदवार विजयी जमुई में फिर दोहराया इतिहास, चकाई विधानसभा क्षेत्र में 35 साल से कोई विधायक दोबारा नहीं जीता शानदार रहा HAM पार्टी का स्ट्राइक रेट, 6 में से 5 प्रत्याशी जीते, मांझी बोले..जंगलराज की आहट को बिहार की जनता ने ठेंगा दिखा दिया महुआ से चुनाव हारने के बाद बोले तेजप्रताप यादव, कहा..हमारी हार में भी जनता की जीत छिपी है जमुई विधानसभा चुनाव में तीन सीटों पर एनडीए की जीत, चकाई सीट महागठबंधन के खाते में Bihar Election Result 2025: छपरा सीट से आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव चुनाव हारे, चुनावी नतीजों पर क्या बोले भोजपुरी एक्टर? Bihar Election Result 2025: छपरा सीट से आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव चुनाव हारे, चुनावी नतीजों पर क्या बोले भोजपुरी एक्टर? बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? मीडिया के इस सवाल से बचते दिखे दिलीप जायसवाल, कहा..कल बताएंगे Bihar Election Result 2025: रघुनाथपुर सीट से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब जीते, जेडीयू के विकास सिंह इतने वोट से हारे Bihar Election Result 2025: रघुनाथपुर सीट से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब जीते, जेडीयू के विकास सिंह इतने वोट से हारे
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 05 Nov 2025 03:13:42 PM IST
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 - फ़ोटो सोशल मीडिया
MUZAFFARPUR: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान जिले के 11 विधानसभा सीट के 4186 मतदान केंद्र पर 06 नवम्बर को मतदान होना है। इस बार जिले में करीब 32.98 लाख वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । चुनाव आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र के ब्रह्मपुरा के एमआईटी कॉलेज, रामदयालू के आरडीएस कॉलेज और मिठनपुरा इलाके में अवस्थित जिला स्कूल को डिस्पैच सेंटर बनाया गया है। तीनों डिस्पैच सेंटर से अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों के लिए पोलिंग पार्टी को ईवीएम मशीन के साथ डिस्पैच किया गया।
एमआईटी कॉलेज से पांच विधानसभा सीट कांटी,बरूराज, साहेबगंज, औराई और मीनापुर तो वही आरडीएस कॉलेज पारू, सकरा और कुढ़नी विधानसभा सीट के विभिन्न बूथों के लिए पोलिंग पार्टी रवाना होगी और जिला स्कूल डिस्पैच सेंटर से गायघाट, बोचहा और मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा सीट के विभिन्न बूथों के लिए पोलिंग पार्टी रवाना हुई।
डिस्पैच सेंटर से पोलिंग पार्टी को विधानसभा क्षेत्रों में जाने का मार्ग निर्धारित
मुजफ्फरपुर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग पार्टी को डिस्पैच सेंटरो से वाहनों के द्वारा मतदान सामग्री लेकर आने और जान के लिए वाहनों का वैकल्पिक रूट भी निर्धारित किया गया है। एमआईटी डिस्पैच सेंटर से बैरिया बस स्टैंड, चांदनी चौक, दरभंगा मोर, संगम घाट होते हुए कांटी,बरूराज, साहेबगंज, औराई और मीनापुर विधानसभा की ओर पोलिंग पार्टी जाएगी। आरडीएस कॉलेज से पारु, कुढ़नी और सकरा की ओर पोलिंग पार्टियों रामदयालु, कच्ची पक्की के रास्ते एनएच होते हुए जाएगी । और जिला स्कूल से गायघाट, बोचहा और नगर विधानसभा के लिए मुसहरी, सरैयागंज टावर,अखराघाट पूल होते हुए निकलेगी ।
वही मतदान के बाद जिले में बनाए गए मतदान केंद्र बाजार समिति अहियापुर में सभी विधानसभा क्षेत्र से पोलिंग पार्टी पहुंचेगी इसके लिए अलग-अलग गेट से एंट्री पॉइंट बनाया गया है। गायघाट, बोचहा,औराई और मीनापुर वाले बखरी मोड से मुड़कर बाजार समिति पहुंचेगी ।वही पारु, साहेबगंज, बरूराज और कांटी से आने वाले पोलिंग पार्टी का वाहन भगवानपुर,बैरिया, जीरो माइल और संगम घाट, बखरी मोड होते हुए बाजार समिति पहुंचेगी । कुढ़नी और सकरा वाले भगवानपुर,बैरिया और जीरोमाइल के रास्ते बाजार समिति पहुंचेगी तथा नगर विधानसभा वाली पोलिंग पार्टी अखाड़घाट पुल होते हुए बाजार समिति पहुंचेगी। सभी विधानसभा से मतदान करा कर आए पोलिंग पार्टी ईवीएम जमा कराने बाजार समिति के गेट नंबर 2 से प्रवेश करेंगे और एक नंबर गेट से बाहर आएंगे ।