मुजफ्फरपुर में ONLINE सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, डिजिटल साक्ष्य के साथ 9 गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर पुलिस ने गोला बांध रोड स्थित ऑनलाइन सट्टा गिरोह का पर्दाफाश किया, 9 आरोपी गिरफ्तार और लैपटॉप, मोबाइल, नकद सहित कई डिजिटल साक्ष्य बरामद।

1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Sat, 27 Dec 2025 07:26:16 PM IST

bihar

पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो REPORTER

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस ने अवैध जुआ और ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। नगर थाना क्षेत्र के गोला बांध रोड स्थित एक मकान में चल रहे हाई-प्रोफाइल ऑनलाइन सट्टा गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया। इस छापेमारी में सट्टा संचालित करने वाले मास्टरमाइंड समेत कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया।


गुप्त सूचना पर छापेमारी

पुलिस को लंबे समय से गोला बांध रोड इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी। शनिवार को नगर एएसपी (सहायक पुलिस अधीक्षक) सुरेश कुमार को सूचना मिली कि एक मकान के भीतर बड़े पैमाने पर ऑनलाइन सट्टेबाजी का खेल चल रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए नगर थाना की पुलिस के साथ एक विशेष टीम का गठन कर मकान पर अचानक छापेमारी की गई।


मौके से बरामदगी

पुलिस की कार्रवाई से घर के भीतर भगदड़ मच गई। पुलिस ने सट्टा संचालित करने वाले और दांव लगाने वाले कुल 9 व्यक्तियों को दबोच लिया। मौके से भारी मात्रा में नकद राशि, कई मोबाइल फोन, लैपटॉप और सट्टेबाजी से जुड़े हिसाब-किताब के रजिस्टर बरामद हुए। प्रारंभिक जांच में पता चला कि लैपटॉप और मोबाइल के जरिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मैचों पर ऑनलाइन दांव लगाए जा रहे थे।


आरोपियों से पूछताछ और जांच जारी

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह सिंडिकेट किन अन्य शहरों या बड़े बुकीज से जुड़ा हुआ है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि गिरोह के सदस्य एक विशेष ऐप और वेबसाइट के माध्यम से ग्राहकों को जोड़ते और लेन-देन ऑनलाइन वॉलेट और नकद दोनों माध्यम से करते थे।


एएसपी सुरेश कुमार ने मीडिया को बताया कि शहर में किसी भी प्रकार के अवैध जुए और सट्टेबाजी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि यदि उनके आसपास कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इस कार्रवाई से इलाके के सट्टेबाजों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों के बैंक खातों और कॉल डिटेल्स की जांच कर पूरे अवैध नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।