मुजफ्फरपुर में संदिग्ध हालात में नवविवाहिता की मौत, ससुरालवालों पर जलाकर हत्या का आरोप

मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना और जलाकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस जांच में जुटी है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 23 Dec 2025 10:07:35 PM IST

bihar

परिजनों में मचा कोहराम - फ़ोटो REPORTER

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दादर इलाके में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका की पहचान वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र निवासी रामविंद सहनी की पुत्री नेहा कुमारी के रूप में हुई है। घटना के बाद मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना और हत्या का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।


शादी के कुछ समय बाद ही शुरू हुआ प्रताड़ना का दौर

मृतका की बड़ी बहन संजू देवी ने बताया कि नेहा की शादी तीन वर्ष पूर्व अहियापुर के दादर निवासी गुड्डू सहनी के साथ धूमधाम से हुई थी। परिजनों का आरोप है कि विवाह के कुछ समय बाद से ही ससुराल वालों ने नेहा को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। विवाद इतना बढ़ा कि नेहा तंग आकर अपने मायके चली गई थी। आरोप है कि उसका पति गुड्डू वहां भी पहुंच गया और उसके साथ मारपीट की।


परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

परिजनों का दावा है कि ससुराल वालों ने साजिश के तहत नेहा को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और उसकी हत्या कर दी। जहां ससुराल पक्ष इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश कर रहा है, वहीं मायके वालों का स्पष्ट कहना है कि यह एक सोची-समझी हत्या है।


पुलिस कर रही है मामले की जांच

घटना की सूचना मिलते ही अहियापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल, पुलिस मृतका के पति और ससुराल के अन्य सदस्यों से पूछताछ की तैयारी कर रही है। मामले की पुष्टि थानेदार रोहन कुमार ने की।