1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Sat, 27 Dec 2025 05:08:42 PM IST
पुलिस की कार्रवाई - फ़ोटो REPORTER
MUZAFFARPUR: नए साल के जश्न को फीका करने और जिले में बड़े पैमाने पर अवैध शराब की खेप खपाने की शराब कारोबारियों की एक बड़ी साजिश को मद्य निषेध विभाग ने नाकाम कर दिया है। विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर करीब 20 लाख रुपये मूल्य की अवैध विदेशी शराब बरामद किया है। इस विशेष अभियान में अब तक पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है।
ट्रांसपोर्ट बना शराब का नया अड्डा
शराब तस्करों ने इस बार पुलिस को चकमा देने के लिए बिल्कुल नया हथकंडा अपनाया। अहियापुर थाना क्षेत्र स्थित 'आजाद ट्रांसपोर्ट' को शराब के भंडारण केंद्र (वेयरहाउस) के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर जब मद्य निषेध विभाग की टीम ने वहां छापेमारी की, तो भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप बरामद हुई। मुजफ्फरपुर में संभवतः यह पहला मामला है जब किसी ट्रांसपोर्ट कंपनी का उपयोग इतने बड़े स्तर पर शराब छिपाने के लिए किया गया। विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि इस खेल में ट्रांसपोर्ट मालिक की क्या भूमिका है?
विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्रवाई
मद्य निषेध विभाग की कार्रवाई केवल अहियापुर तक ही सीमित नहीं रही। टीम ने मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कन्हौली विस्तुदत्त स्थित एक घर में छापेमारी कर वहां से भी अवैध शराब बरामद की। यहाँ से दो धंधेबाजों को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र में एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध विदेशी शराब से लदी एक पिकअप वैन को भी जब्त किया गया है।
अधिकारियों ने कहा- शराब तस्करों के खिलाफ चलेगा लगातार अभियान
मामले की पुष्टि करते हुए मद्य निषेध विभाग, मुजफ्फरपुर के थानेदार दीपक कुमार ने बताया कि नए साल के आगमन को लेकर जिलाधिकारी और विभाग के वरीय अधिकारियों ने शराब तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के कड़े निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा, "शराब कारोबारी हर दिन नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। नए साल की डिमांड को देखते हुए यह खेप मंगवाई गई थी। हमारी टीम ने अलग-अलग गुटों में बंटकर छापेमारी की, जिसमें करीब 20 लाख की शराब, पांच आरोपियों की गिरफ्तारी और एक पिकअप वैन की बरामदगी के रूप में बड़ी सफलता मिली है।"
अलर्ट पर पुलिस और मद्य निषेध विभाग
बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए पुलिस और मद्य निषेध विभाग नए साल से पहले हाई अलर्ट पर है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि तस्करी के खिलाफ यह विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है ताकि इस पूरे सिंडिकेट के मुख्य सरगनाओं तक पहुँचा जा सके।