मुजफ्फरपुर: नयाटोला फीडर से जुड़े इलाकों में कल मंगलवार को 3 घंटे गुल रहेगी बिजली, मेंटेनेंस कार्य के चलते लिया जाएगा शटडाउन

1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Mon, 05 Jan 2026 09:05:57 PM IST

bihar

3 घंटे के लिए बिजली गुल - फ़ोटो REPORTER

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर शहर के नयाटोला फीडर के अंतर्गत आने वाले हजारों उपभोक्ताओं के लिए एक जरूरी खबर है। मंगलवार, 06 जनवरी 2026 को आवश्यक रखरखाव और मरम्मत कार्य के कारण शहर के कई प्रमुख इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग ने सुचारू बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 3 घंटे के पावर कट का निर्णय लिया है।


कब से कब तक रहेगी कटौती?

उत्तर बिहार विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) के आधिकारिक सूचना के अनुसार, 11 के.वी. नयाटोला फीडर पर कल सुबह 11:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक मेंटेनेंस का काम चलेगा। इस निर्धारित समय के दौरान फीडर से जुड़े सभी घरेलू और व्यावसायिक कनेक्शनों की आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी। विभाग का कहना है कि यह मरम्मत कार्य भविष्य में होने वाले फॉल्ट और ट्रिपिंग की समस्या को कम करने के लिए अनिवार्य है।


इन इलाकों पर पड़ेगा सीधा असर

बिजली गुल होने के कारण शहर के मध्य और घनी आबादी वाले कई मोहल्ले प्रभावित होंगे। मुख्य रूप से प्रभावित होने वाले इलाकों की सूची निम्नलिखित है:

कामाभाग रोड (Kamabhag Road)

चंद्रलोक चौक (Chandloak Chowk)

लेनिन चौक (Lenin Chowk)

शुक्ला गली (Sukla Gali)

पंख़ा टोली (Pankha Toli)

सराय सैद गली (Sarai Said Gali)

इसके अलावा, इन मोहल्लों से सटी छोटी गलियों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में भी बिजली की अनुपलब्धता रहेगी।


विभाग की उपभोक्ताओं से अपील

विद्युत विभाग के कनीय अभियंता ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। उन्होंने सुझाव दिया है कि कटौती के दौरान होने वाली असुविधा से बचने के लिए नागरिक सुबह 11 बजे से पहले ही अपने पानी की टंकियां भर लें और मोबाइल, पावर बैंक जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चार्ज कर लें। विशेषकर ऑनलाइन काम करने वाले प्रोफेशनल्स और छोटे दुकानदारों को इस समय का ध्यान रखने की सलाह दी गई है।


मरम्मत के बाद जल्द होगी बहाली

बिजली विभाग ने आश्वस्त किया है कि यदि मरम्मत का कार्य समय से पहले पूरा हो जाता है, तो बिजली की आपूर्ति दोपहर 2 बजे से पहले ही बहाल कर दी जाएगी। बिजली से संबंधित किसी भी अपडेट या आपातकालीन स्थिति के लिए उपभोक्ता NBPDCL की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं या विभाग के टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। कल की इस कटौती को ध्यान में रखते हुए अपनी दिनचर्या की योजना पहले ही बना लें ताकि आपको अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े।