1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 22 Jan 2026 03:39:06 PM IST
अपराधियों का तांडव जारी - फ़ोटो REPORTER
MUZAFFARPUR: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है, अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो आए दिन अपनी उपस्थिति दर्ज करा पुलिस को चुनौती देने का काम कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि इनमें पुलिस और सरकार का इकबाल समाप्त हो चुका है। इस बार अपराधियों ने मुजफ्फरपुर में अपनी मौजूदगी दर्ज करायी है। जहां नकाबपोश और हथियार से लैस अपराधियों ने सीएसपी संचालक को निशाना बनाया है।
मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र से अपराध की एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहाँ बेखौफ अपराधियों ने पुलिसिया चौकसी को चुनौती देते हुए दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। मीडिडीह के समीप बाइक सवार बदमाशों ने एक सीएसपी (CSP) संचालक से हथियार के बल पर 4 लाख 10 हजार रुपये लूट लिए और बड़े आराम से फरार हो गए।
बैंक से लौटते वक्त घात लगाकर किया हमला
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित सीएसपी संचालक सिंघरामविनय उर्फ गुड्डू मूल रूप से जज़ुआर थाना क्षेत्र का रहने वाला है जो बैंक से नकदी की निकासी कर अपने केंद्र की ओर लौट रहे थे। जैसे ही वह औराई-कटरा रोड पर मीडिडीह के पास पहुंचे, पहले से घात लगाकर बैठे दो नकाबपोश बदमाशों ने उनकी बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया। अपराधियों ने तुरंत पिस्तौल तान दी और संचालक को जान से मारने की धमकी देते हुए बंधक बना लिया। बदमाशों ने पलक झपकते ही रुपयों से भरा बैग छीना और हथियार लहराते हुए मौके से रफूचक्कर हो गए।
पुलिसिया दावों की खुली पोल
दिनदहाड़े हुई इस घटना ने स्थानीय पुलिस की गश्ती और सुरक्षा दावों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। व्यस्त सड़क पर जिस तरह से अपराधियों ने इस कांड को अंजाम दिया, उससे स्पष्ट है कि उनमें कानून का कोई खौफ नहीं है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
जांच में जुटी औराई पुलिस
वारदात की सूचना मिलते ही औराई थानाध्यक्ष राजा कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित से घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली और आसपास के इलाकों में नाकेबंदी के निर्देश दिए। थानाध्यक्ष ने बताया, "पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। तकनीकी सेल की मदद ली जा रही है और संदिग्धों की पहचान के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है और जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।"
व्यवसायियों में बढ़ता आक्रोश और दहशत
इस लूट के बाद औराई और कटरा क्षेत्र के व्यवसायियों एवं अन्य सीएसपी संचालकों में भारी दहशत का माहौल है। व्यापारियों का कहना है कि अगर दिनदहाड़े मुख्य सड़कों पर ऐसी घटनाएं होंगी, तो व्यापार करना असंभव हो जाएगा। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि बैंक और संवेदनशील मार्गों पर गश्ती बढ़ाई जाए ताकि भविष्य में ऐसी वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके। फिलहाल, औराई पुलिस अपराधियों तक पहुंचने के लिए कड़ियां जोड़ रही है।