ब्रेकिंग न्यूज़

गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा

मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला

मुजफ्फरपुर के विष्णुदेव नारायण सिंह इंटर कॉलेज में प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और दो लाख रुपए माँगने का आरोप, मामला पहुँचा मानवाधिकार आयोग।

1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Thu, 18 Sep 2025 08:58:18 PM IST

बिहार

प्राचार्या पर गंभीर आरोप - फ़ोटो सोशल मीडिया

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर के विष्णुदेव नारायण सिंह इंटर कॉलेज की प्राचार्या कुमारी दीप्ती ने अपने कॉलेज के पूर्व कर्मी कामाख्या नारायण सिंह के साथ मिलकर अपने ही कॉलेज के चतुर्थ वर्गीय कर्मी कुमारी शबनम की जमकर कुटाई कर दी। कुमारी शबनम को इतनी बेरहमी से मारा गया की उसका ईलाज बोचहाँ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ और बेहतर ईलाज के लिए चिकित्सको ने उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया तब महिला का ईलाज हुआ।


 बताते चले की जिले के रामपुर हरि थाना क्षेत्र के नरमा स्थित विष्णुदेव नारायण सिंह इंटर कॉलेज में चतुर्थ वर्गीय कर्मी के रूप में  कुमारी शबनम कार्य करती हैं। कुमारी शबनम को कॉलेज के प्राचार्या द्वारा दो लाख रूपये की माँग की जा रही हैं और न देने पर कॉलेज से बर्खास्त करने की धमकी दी जाती हैं। शबनम ने दो लाख रूपये देने से मना कर दी,इसी बात पर प्राचार्या कुमारी दीप्ती खफा चल रह रही थी। शबनम का कहना हैं की वह कॉलेज में बीते 16 सितम्बर को गई थी तो उसे प्राचार्या के कक्ष में बुलाया गया जहाँ पर कॉलेज के पूर्व कर्मी कामाख्या नारायण सिंह बैठे हुए थे,जब शबनम प्राचार्या के कक्ष में पहुँची तो प्राचार्या अपने कक्ष से निकल गई उसके बाद कामाख्या नारायण सिंह ने गलत नियत से शबनम के साड़ी का पल्लू खींच दिया और बदतमीजी करना चाहा जिसका विरोध शबनम के द्वारा किया गया।


 उसके बाद कामाख्या नारायण सिंह ने शबनम को मारने पीटने लगा।तब प्राचार्या भी अपने कक्ष में आ गई और दोनों ने मिलकर शबनम को बेरहमी से पीटने लगे। शबनम का आरोप हैं की प्राचार्या कुमारी दीप्ती और कामाख्या नारायण सिंह ने शबनम के सिर पर लोहे के रड से प्रहार किया जिससे वह घायल हो गई। अचेतावस्था में उसे आनन फानन में बोचहाँ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन चिकित्सको ने बेहतर ईलाज हेतु उसे एसकेएमसीएच मे रेफर कर दिया। एसकेएमसीएच मे शबनम का बेहतर ईलाज हुआ उसके बाद वह सीधे रामपुर हरि थाना गई और प्राथमिकी हेतु आवेदन दी लेकिन पुलिस के द्वारा  अभी तक प्राथमिकी भी अंकित नहीं किया गया हैं। 


मामले को लेकर पीड़िता ने मानवाधिकार मामलों के अधिवक्ता एस.के.झा से मिली और उनके माध्यम से राज्य मानवाधिकार आयोग, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, राज्य महिला आयोग,राष्ट्रीय महिला आयोग,डीएम,एसएसपी सहित सभी सरकारी कार्यालयों को आवेदन दी। मामले के संबंध मे मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के.झा ने बताया की यह मामला काफ़ी गंभीर हैं और महिला काफ़ी डरी व घबराई हुई हैं, इनके सिर पर चोट के निशान ईस बात को स्पष्ट करता हैं की इनके साथ काफ़ी बेरहमी से मारपीट की गई हैं।पुलिस के द्वारा अभी तक दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज नहीं किया जाना काफ़ी दुःखद हैं।