1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Tue, 23 Dec 2025 02:25:06 PM IST
मारपीट का वीडियो वायरल - फ़ोटो social media
MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित भगवानपुर सब्जी मंडी हनुमान मंदिर के पास छात्रों के दो गुटों के बीच आपसी विवाद में जमकर मारपीट हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने शहर की कानून व्यवस्था और शिक्षण संस्थानों के अनुशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना में शामिल छात्र शहर के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल से जुड़े बताए जा रहे हैं। छात्रों के बीच किस बात को लेकर विवाद शुरू हुआ, इसका स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आया है। वायरल वीडियो में छात्रों के बीच तीखी बहस और धक्का-मुक्की होते देखा जा सकता है, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई।
हालांकि इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस में कोई लिखित शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है। सदर थाना पुलिस का कहना है कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिए इस घटना की जानकारी मिली है और वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा यह भी कहा गया है कि शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। शिक्षाविद और अभिभावक इस तरह की घटनाओं पर चिंता जता रहे हैं और शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ अभिभावकों से भी छात्रों में अनुशासन और शांतिपूर्ण व्यवहार सिखाने की अपील कर रहे हैं। समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा यह मांग की जा रही है कि ऐसे मामलों में गंभीरता दिखाई जाए ताकि छात्रों के भविष्य पर नकारात्मक प्रभाव न पड़े और समाज में शांति बनी रहे।

