ब्रेकिंग न्यूज़

India Pakistan: खौफ में जी रही पाकिस्तानी सेना, आर्मी हेडक्वार्टर को अब रावलपिंडी से हटाने की तैयारी 1st Bihar का फिर बजा डंका...ठेकेदार से मिलकर करोड़ों के भ्रष्टाचार में RCD के 'अधीक्षण-कार्यपालक अभियंता' सस्पेंड, हमने 25 दिसंबर को ही बड़े खेल का किया था खुलासा Bihar News: लापरवाही या मनमानी? करोड़ों की लागत से बनी सदर अस्पताल बिल्डिंग हो रही बर्बाद, विभाग बिल्कुल मौन Patna Pink Bus: महिलाओं के लिए पटना में शुरू हुई VIP बस सेवा! इतना सस्ता किराया कि यकीन नहीं होगा! Bihar Jharkhand Trains Cancelled: बिहार-झारखंड रुट की ये ट्रेनें 12 दिनों तक बंद, जानें वजह... BN College bomb blast case: पटना बीएन कॉलेज बमकांड का मुख्य आरोपी दीपक गिरफ्तार, जहानाबाद के दो अन्य छात्र भी हिरासत में Road Accident: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 3 युवकों की मौत, गाड़ी के उड़े परखच्चे Bihar News: शिवहर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस Short Term Courses After 12th: 12वीं के बाद करियर की नई राह: शॉर्ट-टर्म कोर्स से जल्दी नौकरी और बढ़िया सैलरी Bihar-Nepal Border: बिहार घुसने की फिराक में 10 से ज्यादा आतंकी, सीमा पर हाई अलर्ट

MUZAFFARPUR: 2025 चुनाव के लिए हम पार्टी तैयार, अकेले सभी 243 सीटों पर लड़ने का संतोष सुमन ने किया दावा

मंत्री संतोष सुमन ने कार्यकर्ताओं से कहा कि इतनी शक्ति पैदा कीजिए कि 'हम' पार्टी को अकेले भी 243 पर लड़ना पड़ा तो अकेले लड़ जायेंगे। लोकतंत्र में जनता मालिक है, जनता जिसके साथ है उसकी जीत पक्की है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 15 May 2025 09:12:48 PM IST

bihar

संतोष सुमन का बड़ा बयान - फ़ोटो google

MUZAFFARPUR: बिहार की राजनीति में सक्रिय 'हम' (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर) पार्टी ने आगामी 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने बुधवार को मुजफ्फरपुर के एक निजी होटल में आयोजित राज्य कार्यकारिणी की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बड़ा राजनीतिक संदेश दिया।


संतोष सुमन ने कहा कि 2025 हमारे लिए एक सुनहरा अवसर है, और पार्टी को इतनी मजबूती से तैयार रहना चाहिए कि यदि परिस्थिति ऐसी बने कि 243 विधानसभा सीटों पर अकेले लड़ना पड़े, तो हम पार्टी बिना किसी संकोच के सभी सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़े।


“हम पार्टी को मान्यता प्राप्त दल बनाना लक्ष्य”

अपने भाषण में सुमन ने इस बात पर भी जोर दिया कि पार्टी लगातार मेहनत कर रही है, लेकिन राजनीतिक मान्यता प्राप्त दल बनने के लिए कम से कम 7 विधायकों की आवश्यकता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अब केवल जीतनराम मांझी के कंधों पर सब कुछ नहीं छोड़ा जा सकता। "एक अकेला जीतनराम मांझी कुछ नहीं कर सकते। हर कार्यकर्ता को अब जीतन राम मांझी बनना होगा, मैदान में उतरकर संघर्ष करना होगा।


उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति की अपनी महत्वाकांक्षा होती है, लेकिन पार्टी की सामूहिक ताकत ही उस मंज़िल तक पहुंचा सकती है। जनता जिसे स्वीकार कर ले, उसे लोकतंत्र में कोई रोक नहीं सकता और हमें उसी जनआधार को मजबूत बनाना है।


कार्यकर्ताओं को दिया गया स्पष्ट संदेश

बैठक में मौजूद सैकड़ों नेताओं और कार्यकर्ताओं को सुमन ने प्रेरित करते हुए कहा कि संगठन की मजबूती और जनता से जुड़ाव ही 2025 में जीत की कुंजी होगी। उन्होंने सभी जिलों और प्रखंड स्तर तक संगठन को सक्रिय करने और जनसंपर्क अभियान चलाने की जरूरत पर बल दिया। 


हम पार्टी सेकुलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने मुजफ्फरपुर के एक निजी होटल में बुधवार को राज्य कार्यकारणी की बैठक में पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2025 हमारे लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है । हम लोगों की तैयारी इतनी होनी चाहिए की 2025 में अगर 243 विधानसभा सीट पर अकेले लड़ना पड़े तो अकेले लड़ जायेंगे ।


2025 हमारे लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है। पार्टी इतनी मेहनत कर रही है लेकिन मान्यता प्राप्त होने में 7 विधायक की जरूरत होती है। हमलोग मान्यता प्राप्त करें और आए बढ़े। हर व्यक्ति की अपनी-अपनी महत्वाकांक्षा हैं। एक अकेला जीतनराम मांझी यह नहीं कर सकते हैं। आपको जीतनराम मांझी बनना पड़ेगा, खूब मेहनत करना होगा। लोकतंत्र में जनता जिसके साथ है, उसे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। 


राजनीतिक संकेत और आत्मनिर्भरता का संदेश

संतोष सुमन का यह बयान न केवल आगामी चुनाव की तैयारियों का संकेत है, बल्कि संभावित राजनीतिक आत्मनिर्भरता की दिशा में पार्टी की सोच को भी दर्शाता है। गठबंधन की राजनीति से इतर एक स्वतंत्र विकल्प के रूप में 'हम' पार्टी की रणनीति तैयार होती दिख रही है।