मुजफ्फरपुर में आवारा कुत्तों का आतंक: भैंस को चारा देने गई महिला पर हमला, चेहरा और हाथ नोचा

मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना क्षेत्र के टेंगराहां गांव में एक आवारा कुत्ते ने महिला पर हमला कर चेहरे और हाथ को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़िता का इलाज SKMCH में चल रहा है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 18 Dec 2025 02:49:04 PM IST

bihar

महिला पर कुत्ते ने किया हमला - फ़ोटो REPORTER

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर जिले में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मीनापुर थाना क्षेत्र के टेंगराहां गांव का है, जहां एक खूंखार आवारा कुत्ते ने एक महिला पर जानलेवा हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। कुत्ते ने महिला के चेहरे और हाथ को इस कदर नोचा है कि वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई हैं। फिलहाल महिला को इलाज के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SKMCH) में भर्ती कराया गया है।


पशु को चारा देने के दौरान हुआ हमला

मिली जानकारी के अनुसार, टेंगराहां गांव निवासी फूलो देवी प्रतिदिन की तरह अपने घर के पास बंधी भैंस को चारा देने गई थीं। इसी दौरान घात लगाकर बैठे एक आवारा कुत्ते ने उन पर अचानक हमला कर दिया। कुत्ता इतना आक्रामक था कि उसने सीधे महिला के चेहरे पर झपट्टा मारा और उनके मुंह और हाथ के मांस को नोच लिया। अचानक हुए इस हमले से महिला संभल नहीं पाई और जमीन पर गिर पड़ी।


ग्रामीणों ने बचाई जान 

महिला ने हिम्मत दिखाते हुए शोर मचाना शुरू किया। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर मौके की ओर दौड़े। ग्रामीणों की भारी भीड़ और शोर को देखकर कुत्ता महिला को लहूलुहान हालत में छोड़कर वहां से भाग निकला। ग्रामीणों ने देखा कि महिला के शरीर से काफी खून बह रहा था और वह दर्द से कराह रही थी।


अस्पताल में चल रहा है इलाज

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल फूलो देवी को आनन-फानन में मीनापुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच (SKMCH) मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया। अस्पताल में तैनात चिकित्सकों के अनुसार, महिला के जख्म गहरे हैं और उनका इलाज जारी है। कुत्ते के काटने की गंभीरता को देखते हुए उन्हें एंटी-रेबीज इंजेक्शन और अन्य आवश्यक दवाएं दी गई हैं।


इलाके में दहशत का माहौल

इस घटना के बाद से टेंगराहां गांव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और नगर निकाय से आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए अभियान चलाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।