ब्रेकिंग न्यूज़

तेजस्वी यादव का समस्तीपुर दौरा, ‘बिहार अधिकार यात्रा’ में दिखेगा जनसैलाब; इस प्लान से बढ़ेगी नीतीश की टेंशन Bihar News: बिहार में ड्राइवरों को हाइवे किनारे मिलेगी ये तमाम सुविधाएं, परिवहन विभाग का निर्देश जारी India First Malaria Vaccine: मलेरिया से बचाव के लिए भारत ने बनाई पहली वैक्सीन, जानिए… कितना है असरदार? Bihar News: त्योहारों में बिहार से दिल्ली के लिए चलेंगी 5 दर्जन से अधिक बसें, कितना होगा किराया और कितना लगेगा समय? जानिए सब.. Bihar News: अब बिहार से दिल्ली जाना हुआ आसान, इस दिन से उड़ानें शुरू; जानिए कब से कर सकते हैं बुकिंग? Bihar News: इंटर पास छात्राओं के लिए ₹25,000 पाने का आखिरी मौका, बढ़ाई गई रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि Bihar News: नेपाल से सटे सीमावर्ती जिलों में जमीन रजिस्ट्री के जरिए काले धन का बड़ा खेल, आयकर विभाग ने शुरू की जांच Bihar Weather: बिहार के 30 से ज्यादा जिलों में आज बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट Road Accident: बिना नंबर की कार ने मचाया कोहराम, कई लोग घायल गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प

Road Accident: बिना नंबर की कार ने मचाया कोहराम, कई लोग घायल

Road Accident: बिहार के मुजफ्फरपुर-पूसा मार्ग स्थित नवादा चौक पर गुरुवार देर शाम एक बेकाबू कार ने कहर बरपाया। तेज रफ्तार कार ने कई बाइकों को रौंद दिया और करीब दर्जन भर लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 19 Sep 2025 07:22:46 AM IST

Road Accident

- फ़ोटो GOOGLE

Road Accident: बिहार के मुजफ्फरपुर-पूसा मार्ग स्थित नवादा चौक पर गुरुवार देर शाम एक बेकाबू कार ने कहर बरपाया। तेज रफ्तार कार ने कई बाइकों को रौंद दिया और करीब दर्जन भर लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायलों को एसकेएमसीएच (श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) रेफर किया गया है।


सूचना मिलते ही थानेदार सुबोध कुमार मेहता दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में भर्ती कराया। वहां मौजूद डॉ. रेहान ने मणिका निवासी मो. कुद्दुस (45), रामदयालु निवासी हरीश कुमार (34), और हाजीपुर निवासी यशवंत कुमार (30) को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं, नयागांव निवासी श्रवण कुमार के पुत्र प्रीतम कुमार को उनके परिजनों ने एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया।


इसके अलावा दो से तीन अन्य लोग मामूली रूप से जख्मी हुए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। ग्रामीणों ने हादसे के बाद भागने की कोशिश कर रहे कार सवार युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवक को पीएचसी में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है। घटना के दौरान वहां से गुजर रहे स्थानीय विधायक अमर कुमार पासवान भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने बताया कि क्षतिग्रस्त बिना नंबर की कार और दो बाइक को जब्त कर लिया गया है।


कुढ़नी में वाहन की टक्कर से युवक की मौत

मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के मैदापुर चौक के पास बुधवार रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार विश्व विजय कुमार राय (44) की मौत हो गई। वे फकुली थाना क्षेत्र के केशरावां गांव निवासी थे। घटना के वक्त वे मुजफ्फरपुर में अपने डेरा से वापस लौट रहे थे। मृतक बिजली मिस्त्री का कार्य करते थे और बच्चों को पढ़ाते थे। दुर्घटना के बाद पुलिस ने उन्हें मेडिकल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।


साहेबगंज में पिकअप और कार की टक्कर, पुजारी बाल-बाल बचे

साहेबगंज बाईपास रोड पर गुरुवार शाम एक बाइक को बचाने के प्रयास में पिकअप और कार में टक्कर हो गई। इस हादसे में पूर्वी चंपारण के अरेराज स्थित सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर के पुजारी राजकिशोर शर्मा और कोटवा मच्छरगांवा निवासी पप्पू सिंह बाल-बाल बच गए। पुजारी पटना के बापू सभागार में धार्मिक न्यास बोर्ड की बैठक से लौट रहे थे। पिकअप चालक हरेंद्र गिरि ने बताया कि वह सीवान के बरहरवा से अंडा लेकर मुजफ्फरपुर जा रहा था।


मीनापुर में सड़क पार करते बुजुर्ग की बाइक से कुचलकर मौत

मीनापुर थाना क्षेत्र के तुर्की तुरहा टोली के पास गुरुवार शाम सड़क पार कर रहे 60 वर्षीय नागा साह को एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बाइक को पकड़ लिया, लेकिन सवार भागने में सफल रहा। थानेदार रामएकबाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है।


शिवहर सड़क पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त, एक युवक घायल

मानिकपुर के समीप शिवहर रोड पर एक बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सवार युवक घायल हो गया। घायल को प्राथमिक इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।


साहेबगंज में बस की चपेट में आकर दो युवक घायल

साहेबगंज के नवलपुर बल्थी पेट्रोल पंप के पास गुरुवार को एक बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो युवक दिलखुश कुमार (25), पिता मंगरु दास, निवासी रुलही, बेतिया और देशराज कुमार (15), पिता रवि पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पहले स्थानीय अस्पताल और फिर एसकेएमसीएच रेफर किया गया। पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक मुजफ्फरपुर की ओर जा रहे थे।