Bihar News: बिहार के इन शहरों में होगा सैटेलाइट टाउनशिप का निर्माण, नियमों की अधिसूचना जारी.. Bihar News: SIR पर सियासी घमासान! तेजस्वी को नोटिस भेजेंगे विजय सिन्हा, कहा- पहले खेल के मैदान से भागे थे अब राजनीति से भागेंगे Bihar News: सड़क हादसे में महिला की मौत, बेटे की हालत गंभीर Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 25 Jun 2025 10:52:50 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल ने 23 जून 2025 को एक मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस अभियान में 7799 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा गया है, जिनसे 59,04,320 रुपये का रिकॉर्ड जुर्माना वसूला गया है। यह सोनपुर मंडल द्वारा एक दिन में अब तक की सबसे बड़ी जुर्माना राशि है। मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद और वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोशन कुमार के नेतृत्व, रणनीतिक योजना और गहन निगरानी ने इस अभियान को ऐतिहासिक सफलता दिलाई है। इस कार्रवाई ने न केवल रेलवे के राजस्व में इजाफा किया है, बल्कि बिना टिकट यात्रा करने वालों के बीच हड़कंप भी मचा दिया।
इस मेगा टिकट चेकिंग अभियान में वाणिज्य विभाग के निरीक्षक, टिकट चेकिंग कर्मचारी, सहायक स्टाफ और रेलवे सुरक्षा बल ने समन्वित रूप से काम किया। मुजफ्फरपुर, बरौनी और सोनपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर सघन चेकिंग की गई। अभियान के दौरान रेड टिकट चेकिंग और रेल मजिस्ट्रेट चेकिंग जैसी रणनीतियों का उपयोग किया गया, जिससे बिना टिकट यात्रियों को पकड़ने में आसानी हुई। RPF ने टिकट चेकिंग टीमों को सुरक्षा और सहायता प्रदान की, साथ ही अनाधिकृत विक्रेताओं और प्लेटफॉर्म पर अवैध रूप से घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।
इस अभियान का असर अनारक्षित टिकट प्रणाली (UTS) की बिक्री पर भी पड़ा है। 2025 में अब तक UTS टिकट बिक्री आय में 15% की वृद्धि दर्ज की गई है, जो पूर्व मध्य रेलवे के सभी मंडलों में सबसे अधिक है। यह वृद्धि यात्रियों में टिकट खरीदने की जागरूकता और सख्त चेकिंग के डर का परिणाम है। इससे पहले 1 अप्रैल से 25 जुलाई 2024 तक UTS ऐप के जरिए 8.9 लाख टिकट बुक किए गए थे, जिनसे 1.54 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था।
इसके अलावा RPF ने ऑपरेशन सनरक्षा के तहत स्टेशन पर अनाधिकृत गतिविधियों, जैसे अवैध वेंडिंग और संदिग्ध गतिविधियों पर भी नकेल कसी है। 2024 में RPF ने 2.59 लाख अनाधिकृत वेंडरों को हटाया और 3,597 पत्थरबाजी की घटनाओं पर कार्रवाई की, जिससे रेल यात्रियों की सुरक्षा बढ़ी। इस अभियान ने न केवल राजस्व बढ़ाया, बल्कि रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में अनुशासन और सुरक्षा को भी मजबूत किया है।