1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 11 Nov 2025 03:55:12 PM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के नरसंडा एनएच-28 ओवरब्रिज के पास देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है। यहां बाइक सवार बिहार पुलिस के जवान को तेज रफ्तार कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे जवान की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के झखरा गांव निवासी राणा प्रताप सिंह, पिता शिवपूजन सिंह के रूप में हुई है। वे बिहार पुलिस में जवान के पद पर तैनात थे।
राणा प्रताप सिंह मुजफ्फरपुर की ओर आ रहे थे। तभी ओवरब्रिज के पास अचानक कंटेनर ने उन्हें टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और राणा दूर जा गिरे। स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की कोशिश की, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। सूचना मिलते ही कांटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। भीड़ को नियंत्रित कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया।
परिजनों को फोन पर इस हादसे की जानकारी दे दी गई है। गांव में मातम पसरा है। राणा की पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं। पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। चालक मौके से फरार हो गया। कंटेनर जब्त कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और फरार चालक की तलाश जारी है।