1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 12 Nov 2025 09:00:48 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: नवंबर की ठंड शुरू होते ही मुजफ्फरपुर में डेंगू ने फिर से अपना सिर उठा लिया है। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल की माइक्रोबायोलॉजी लैब में चार नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें बोचहां प्रखंड का एक और शहरी क्षेत्र के तीन मरीज शामिल हैं। इसके साथ जिले में अब तक कुल 90 डेंगू मरीज मिल चुके हैं।
नए मरीजों में तेज बुखार, जोड़ों में दर्द और प्लेटलेट्स गिरने की शिकायत मिली है। कई संदिग्ध बुखार के मरीज भी अस्पताल पहुंच रहे हैं। ठंड में मच्छरों की सक्रियता कम होने की उम्मीद थी, लेकिन गंदगी और जमा पानी ने डेंगू वायरस को पनाह दे दी। विशेषज्ञों का कहना है कि दिन में गर्मी और रात में ठंडक मच्छरों के लिए अनुकूल मौसम बना रही है।
सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने बताया है कि सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू जांच और इलाज की पूरी तैयारी है। दवाइयां, प्लेटलेट्स और विशेष वार्ड तैयार हैं। पहले के मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी पीएचसी-सीएचसी को अलर्ट जारी किया है। नगर निगम, पंचायत और स्वास्थ्य टीमें प्रभावित मोहल्लों में फॉगिंग और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर रही हैं। जमा पानी हटाने और सफाई की भी कोशिश जारी है।
डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है कि घरों में कूलर, गमले, टायर में पानी न जमा होने दें। पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें और मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। बुखार आने पर तुरंत जांच कराएं। मुजफ्फरपुर में हर साल मानसून के बाद डेंगू का प्रकोप रहता है, लेकिन इस बार ठंड में भी केस बढ़ने से चिंता दोगुनी हो गई है। स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी से जुटा है, लेकिन जनता का सहयोग भी जरूरी है।