“जब तक सूरज-चांद रहेगा...आचार्य किशोर कुणाल का नाम रहेगा” प्रथम पुण्यतिथि पर पैतृक गांव में श्रद्धा-सम्मान के साथ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

आचार्य किशोर कुणाल की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव कोटवा, बरूराज (मुजफ्फरपुर) में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उनके तेल चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Thu, 18 Dec 2025 04:19:38 PM IST

Bihar News, Acharya Kishore Kunal, Acharya Kishore Kunal Death Anniversary, Muzaffarpur News, Kotwa Baruraj, Anita Kunal, Ashok Choudhary, Shambhavi MP, Sayan Kunal, Bihar Religious Trust Board

- फ़ोटो self

Bihar News: आचार्य किशोर कुणाल की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके तेल चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनके पैतृक गांव कोटवा, बरूराज (जिला मुजफ्फरपुर) में बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई.  

पुण्यतिथि कार्यक्रम में आचार्य किशोर कुणाल की धर्मपत्नी श्रीमती अनीता कुणाल, उनके समधी ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री डॉ. अशोक चौधरी, उनकी बहू समस्तीपुर की सांसद श्रीमती शांभवी, पुत्र बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के सदस्य सायन कुणाल, बिहार राज्य नागरिक परिषद के महासचिव छोटू सिंह,  जद(यू) के महासचिव रंजीत कुमार झा, विजय कुमार सिंह  सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

श्रद्धांजलि सभा के दौरान उपस्थित जनसमूह ने “जब तक सूरज-चांद रहेगा, आचार्य किशोर कुणाल जी का नाम रहेगा” के नारों के साथ उनके प्रति अपनी कृतज्ञता और सम्मान व्यक्त किया। वक्ताओं ने आचार्य किशोर कुणाल जी के सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन समाज के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।