ब्रेकिंग न्यूज़

Anugrah Narayan Medical College : विपक्ष ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाया सवाल, स्पीकर ने स्वयं दिया जवाब और RJD विधायक को कहा – “मेरे साथ चलकर देखिए, शिकायत दूर होगी” Bihar Assembly Winter Session: ‘आप लोग काहे नहीं काम करते हैं जी’, सदन में मजाकिया अंदाज में सीएम नीतीश ने विपक्ष को खूब सुनाया Bihar Assembly Winter Session: ‘आप लोग काहे नहीं काम करते हैं जी’, सदन में मजाकिया अंदाज में सीएम नीतीश ने विपक्ष को खूब सुनाया Bihar Assembly : Bihar Assembly : किसी दूसरे जात के कोख से पैदा हुए हो का जी ....? विधानसभा में दलित समाज की चर्चा पर भड़के JDU विधायक, राजद के विधायक को लेकर कह दी यह बातें Tejashwi Yadav : नेता विरोधी दल सदन में नहीं हैं .... विधानसभा में आज भी नहीं पहुंचे तेजस्वी,स्पीकर ने पुकारा नाम तो सत्ता पक्ष ने ली चुटकी Bihar Assembly : सब कीजिए नमन जी ....,' CM नीतीश कुमार ने विपक्ष को कहा - आपलोग मोदी जी का नमन काहे नहीं करते है,आप भी कीजिए Bihar Assembly : नीतीश कुमार ने शीतकालीन सत्र में राज्यपाल अभिभाषण पर रखा बिहार के शिक्षा और स्वास्थ्य में किए गए विकास का पूरा ब्यौरा Bihar Assembly Deputy Speaker : नरेंद्र नारायण यादव बने बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष, सर्वसम्मति से हुआ निर्विरोध चयन Land for Job case : लैंड फॉर जॉब केस में आज नहीं तय हुए आरोप, अब 8 दिसंबर को होगी सुनवाई; लालू परिवार को मिली थोड़ी राहत Bihar news : नालंदा में ओवरब्रिज पर मारुति कार और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर, आग लगने से एक की मौत; चार गंभीर

Bihar News: बिहार आ रहे हैं धीरेंद्र शास्त्री और अनिरुद्धाचार्य, जानिए... क्या है कार्यक्रम?

Bihar News: हिंदू धर्म और सनातन संस्कृति के प्रचारक, तथा भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग करने वाले बाबा बागेश्वर (पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री) एक बार फिर बिहार आ रहे हैं.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 19 May 2025 02:01:12 PM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: हिंदू धर्म और सनातन संस्कृति के प्रचारक, तथा भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग करने वाले बाबा बागेश्वर (पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री) एक बार फिर बिहार आ रहे हैं। इस बार  मुजफ्फरपुर जिले के मधुबनी पताही फोरलेन स्थित चौसिमा मधुबनी गांव में आयोजित विष्णु यज्ञ में शामिल होंगे और 20 मई 2025 (मंगलवार) को विशाल जनसभा में हनुमान कथा का वाचन करेंगे।


वहीं, देश के लोकप्रिय कथावाचक पंडित अनिरुद्धाचार्य महाराज भी इस कार्यक्रम में पधारेंगे और इनका कार्यक्रम 22 मई से 27 मई तक चलने वला है। साथ ही शाम में प्रतिदिन यज्ञ स्थल पर भागवत कथा करेंगे।  आयोजन को लेकर भारत सेवा संस्थान और जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुटे हैं। बाबा बागेश्वर इससे पहले पटना में कथा कर चुके हैं, जहां भारी भीड़ और राजनीतिक प्रतिक्रियाओं ने राज्यभर में चर्चा बटोरी थी।


जानकारी के मुताबिक, चौसीमा में सोमवार से कलशयात्रा व पंचांग पूजन के साथ श्रीश्री 1008 विष्णु महायज्ञ शुरू हो जाएगा। मधुबनी स्थित पोखर के समीप शिव मंदिर के पास से 1100 कन्याएं जलभरी कर यज्ञ स्थल पर पहुंचेंगी। पहलेजा धाम से गंगाजल मंगवाया गया है। 


भारत सेवा संस्थान के अध्यक्ष ने बताया है कि कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। 700 फीट लंबा और 200 फीट चौड़ा पंडाल बनाया गया है, जिसमें दो लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था है। भीड़ नियंत्रण, प्रवेश और निकास मार्ग, पीने का पानी, विश्राम गृह, शौचालय, और प्राथमिक उपचार केंद्र की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी।


जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम ने यज्ञ स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस बल की विशेष तैनाती की जाएगी। सादी वर्दी में पुलिसकर्मी, महिला पुलिस, और स्वयंसेवकों की टीम मैदान में मौजूद रहेगी।अग्निशमन विभाग, एम्बुलेंस सेवा, और सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था की गई है। भीड़ प्रबंधन और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ड्रोन से निगरानी की भी योजना है।


बता दें कि बाबा बागेश्वर के बिहार आगमन को लेकर राजनीतिक हलकों में भी हलचल है। इससे पहले पटना में हुए कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उनका स्वागत किया था, वहीं राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने कड़ा विरोध दर्ज कराया था। इस बार भी कार्यक्रम के राजनीतिक प्रभावों पर निगाहें टिकी हैं।


बाबा बागेश्वर और अनिरुद्धाचार्य जैसे प्रसिद्ध कथावाचकों को सुनने के लिए राज्य भर से श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। आयोजन समिति के अनुसार, दरभंगा, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा और नेपाल सीमा से भी भक्तों का आना तय है।


यात्रा और पार्किंग व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बाहर से आने वाले लोगों के लिए अलग पार्किंग और मार्ग-निर्देशन टीम तैनात की जाएगी। यह धार्मिक कार्यक्रम न केवल एक आध्यात्मिक उत्सव है, बल्कि बिहार में हिंदू सांस्कृतिक चेतना के पुनर्जागरण का प्रतीक भी बनता जा रहा है। जिला प्रशासन की सक्रियता और जनसहयोग से यह कार्यक्रम राज्य के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में एक हो सकता है।