Anugrah Narayan Medical College : विपक्ष ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाया सवाल, स्पीकर ने स्वयं दिया जवाब और RJD विधायक को कहा – “मेरे साथ चलकर देखिए, शिकायत दूर होगी” Bihar Assembly Winter Session: ‘आप लोग काहे नहीं काम करते हैं जी’, सदन में मजाकिया अंदाज में सीएम नीतीश ने विपक्ष को खूब सुनाया Bihar Assembly Winter Session: ‘आप लोग काहे नहीं काम करते हैं जी’, सदन में मजाकिया अंदाज में सीएम नीतीश ने विपक्ष को खूब सुनाया Bihar Assembly : Bihar Assembly : किसी दूसरे जात के कोख से पैदा हुए हो का जी ....? विधानसभा में दलित समाज की चर्चा पर भड़के JDU विधायक, राजद के विधायक को लेकर कह दी यह बातें Tejashwi Yadav : नेता विरोधी दल सदन में नहीं हैं .... विधानसभा में आज भी नहीं पहुंचे तेजस्वी,स्पीकर ने पुकारा नाम तो सत्ता पक्ष ने ली चुटकी Bihar Assembly : सब कीजिए नमन जी ....,' CM नीतीश कुमार ने विपक्ष को कहा - आपलोग मोदी जी का नमन काहे नहीं करते है,आप भी कीजिए Bihar Assembly : नीतीश कुमार ने शीतकालीन सत्र में राज्यपाल अभिभाषण पर रखा बिहार के शिक्षा और स्वास्थ्य में किए गए विकास का पूरा ब्यौरा Bihar Assembly Deputy Speaker : नरेंद्र नारायण यादव बने बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष, सर्वसम्मति से हुआ निर्विरोध चयन Land for Job case : लैंड फॉर जॉब केस में आज नहीं तय हुए आरोप, अब 8 दिसंबर को होगी सुनवाई; लालू परिवार को मिली थोड़ी राहत Bihar news : नालंदा में ओवरब्रिज पर मारुति कार और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर, आग लगने से एक की मौत; चार गंभीर
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 23 Jun 2025 07:07:00 AM IST
अमृत भारत एक्सप्रेस - फ़ोटो GOOGLE
Amrit Bharat Express: सहरसा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (गाड़ी संख्या 11016) अमृत भारत एक्सप्रेस सुबह तकनीकी खराबी के कारण गोरौल और भगवानपुर स्टेशनों के बीच रास्ते में ही रुक गई। इंजन में लगी मोटर को संचालित करने वाली बैट्री के पूरी तरह से डिस्चार्ज हो जाने के कारण यह दिक्कत आई। ट्रेन सुबह 9:12 बजे अचानक रुक गई, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
लोको पायलट ने तत्परता दिखाते हुए इंजन में आई तकनीकी गड़बड़ी की जांच की और सुबह 10:12 बजे ट्रेन को भगवानपुर स्टेशन की लूप लाइन तक लाया गया। हालांकि, इसके बाद भी ट्रेन आगे नहीं बढ़ सकी। स्थिति की जानकारी मिलते ही रेलवे के कैरेज एवं वैगन विभाग की इंजीनियरों की टीम भगवानपुर पहुंची। करीब सवा दो घंटे की मेहनत के बाद इंजन की बैट्री को दुरुस्त किया गया।
इंजन को ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन) से बिजली मिल रही थी, लेकिन बैट्री चार्ज नहीं हो रही थी, जिससे मोटर बंद हो गई और ट्रेन का संचालन बाधित हुआ। यह तकनीकी खामी सिग्नल और नियंत्रण तंत्र से भी जुड़ी बताई जा रही है, जिसकी जांच की जा रही है।
भगवानपुर से मरम्मत के बाद ट्रेन को हाजीपुर के लिए रवाना किया गया, लेकिन वहां भी करीब 32 मिनट तक रोकर इंजन की दोबारा जांच की गई। अंततः ट्रेन दोपहर 1:24 बजे हाजीपुर से आगे के लिए रवाना हो सकी। इस पूरी अवधि के दौरान सवा तीन घंटे से अधिक तक ट्रेन परिचालन बाधित रहा। लगभग एक घंटे तक अप लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह ठप रही। इस कारण अन्य गाड़ियों के समय पर भी असर पड़ा।
भीषण गर्मी और दोपहर के समय ट्रेन के रुक जाने से यात्रियों में भारी नाराजगी देखी गई। कई यात्रियों ने रेलवे के सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपनी शिकायतें दर्ज कराईं और भगवानपुर स्टेशन पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की। स्थिति को संभालने के लिए स्टेशन मास्टर और आरपीएफ के जवानों ने यात्रियों को समझाकर शांत किया।
रेलवे प्रशासन ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और संबंधित तकनीकी कारणों की विस्तार से समीक्षा की जा रही है। अधिकारियों ने भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों इसके लिए एहतियाती कदम उठाने का आश्वासन दिया है।