प्यार किया तो डरना क्या? दो साल पहले हावड़ा जंक्शन पर हुआ प्यार, 650 KM की दूरी तय कर प्रेमिका पहुंच गई प्रेमी के घर

दो साल पहले हावड़ा जंक्शन पर पहली नजर में बंगाल की लड़की और मुजफ्फरपुर के लड़के के बीच प्यार हो गया। दो साल तक दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत होती रही और आज 650 KM की दूरी तय कर प्रेमिका अपने प्रेमी से मिलने उसके घर पहुंच गयी।

1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Mon, 05 Jan 2026 08:22:59 PM IST

bihar

सुरक्षा की मांग - फ़ोटो social media

Muzaffarpur: बंगाल के एक स्टेशन पर पहली नजर में हुआ प्यार और अब उस प्यार को पाने के लिए लड़की 650 किलोमीटर की दूरी तय कर बंगाल से बिहार पहुंच गयी। बिहार आने के बाद उसने अपने प्रेमी के संग शादी रचा ली। शादी के बाद अब वह थाने पहुंच पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगा रही है।


दो साल पहले हावड़ा जंक्शन पर पहली नजर में बंगाल की लड़की और मुजफ्फरपुर के लड़के के बीच प्यार हो गया। दो साल तक दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत होती रही और आज 650 KM की दूरी तय कर प्रेमिका अपने प्रेमी से मिलने उसके घर पहुंच गयी। जहां दोनों ने मंदिर में शादी रचा ली और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई। 


क्या है पूरा मामला?

दरअसल बंगाल के दानकुनी की रहने वाली 20 वर्षीय युवती रूपम कुमारी दो वर्ष पूर्व जब हावड़ा स्टेशन पर थी, तभी उड़ीसा से अपने घर को आ रहे मनियारी थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव निवासी बिट्टू कुमार से हावड़ा स्टेशन पर युवती की आंख चार हो गई और पहली ही नजर में दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे। प्यार के इस सिलसिले को आगे बढ़ाने के लिए दोनों ने एक दूसरे का मोबाइल नंबर शेयर कर लिया और फिर दोनों अपने-अपने घर के लिए निकल गए।


दो वर्षों तक फोन पर होती रही बात

वहीं दोनों हावड़ा स्टेशन पर पहली बार मिले और जो प्यार का सिलसिला हावड़ा रेलवे स्टेशन से शुरू हुआ, उसको दोनों प्रेमी जोड़े ने फोन के माध्यम से उस प्यार को बनाए रखा और धीरे धीरे बीते दो सालों में दोनों की नजदीकिया और बढ़ती चली गई।


25 दिसंबर को प्रेमी से मिलने निकली

वहीं युवती रूपम कुमारी ने बताया की 25 दिसंबर को दिन के 11 बजे वह अपने घर बंगाल के दानकुनी से पहले हावड़ा स्टेशन पहुंची और फिर वहां से ट्रेन में सवार होकर अपने 2 साल के प्यार से मिलने के लिए 650 किलोमीटर की दूरी तय कर मुजफ्फरपुर पहुंच गई जहां पहले से ही स्टेशन पर उसका प्रेमी बिट्टू कुमार उसका इंतजार कर रहा था।


मुजफ्फरपुर स्टेशन पर दोनों की हुई दूसरी मुलाकात

वही युवती रूपम कुमारी ने बताया कि पहली बार हावड़ा स्टेशन पर मिलने के बाद वह दूसरी बार 650 किलोमीटर की दूरी तय कर मुजफ्फरपुर जब पहुंची तो मुजफ्फरपुर स्टेशन पर उसकी अपने प्रेमी से दूसरी मुलाकात हुई मिलने के बाद दोनों करजा थाना क्षेत्र में स्थित एक मंदिर में पहुंचे और फिर दोनों ने शादी रचा ली ।


शादी के बाद समस्तीपुर में बनाया अपना आशियाना

वहीं युवक बिट्टू कुमार ने बताया कि करजा थाना क्षेत्र में स्थित एक मंदिर में शादी रचाने के बाद वहां से दोनों सीधे समस्तीपुर पहुंचे और वहां एक रूम लेकर दोनों साथ रहने लगे लेकिन युवती के परिजन लगातार मेरे परिजनों पर दबाव बना रहे थे। 


प्रेमी जोड़े पहुंचे थाने पर

वही युवती के परिजनों के द्वारा लगातार दबाव बनाए जाने के बाद आज प्रेमी जोड़े अपने परिजनों के साथ मनियारी थाने पर पहुंचे और थाना प्रभारी से कहा कि हम दोनों अपने मर्जी से शादी की है। हम दोनों बालिक है और हम साथ रहना चाहते हैं। इस दौरान युवती के परिजन भी थाने पर मौजूद थे, जिनको पहचानने से युवती ने इनकार कर दिया। जिसके बाद मनियारी थाने की पुलिस ने दोनों प्रेमी जोड़े से पी आर बॉन्ड लिखवाने के बाद दोनों को घर जाने की इजाजत दे दी।