मुंगेर: लोन के दबाव से तंग आकर महिला ने किया सुसाइड, जहर खाकर दे दी अपनी जान

मुंगेर के गंगटा थाना क्षेत्र में गांव की चार कमिटियों से लिए गए लोन की किस्त नहीं चुका पाने से परेशान महिला ने जहर खा लिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने कमिटियों पर मानसिक दबाव का आरोप लगाया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 18 Dec 2025 04:47:17 PM IST

bihar

परिजनों में मचा कोहराम - फ़ोटो REPORTER

MUNGER: गांव की 4 कमिटियों से दो लाख लोन लेने वाली मजदूर पिंटू गोस्वामी की 35 वर्षीया पत्नी गुड़िया देवी आर्थिक तंगी के चलते समय पर किस्त नहीं चुका पा रही थी। लगातार कमिटियों द्वारा पैसा जमा करने को लेकर दबाव बनाया जा रहा था। किस्त चुकाने को लेकर लगातार हो रहे मानसिक दबाव को महिला झेल नहीं पाई और उसने अगले ही दिन जगह खा लिया जिससे उसकी मौत हो गयी है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


बताया जाता है कि गांव में संचालित कमिटियों के कथित मानसिक दबाव से परेशान होकर महिला ने आत्महत्या कर ली। लोन की किस्त समय पर नहीं चुका पाने के कारण महिला लगातार तनाव में थी और डिप्रेशन में चली गई। इसी मानसिक दबाव के बीच उसने जहर खा लिया। गंभीर हालत में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना मुंगेर जिले से करीब 60 किलोमीटर दूर नक्सल प्रभावित गंगटा थाना क्षेत्र के गंगटा मोड़ बांसबट्टा गांव की है।


मृतका की पहचान मजदूरी करने वाले पिंटू गोस्वामी की 35 वर्षीय पत्नी गुड़िया देवी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, गुड़िया देवी ने घर निर्माण, बच्चों के इलाज और घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए गांव में संचालित चार अलग-अलग कमिटियों से करीब डेढ़ से दो लाख रुपये का लोन लिया था।


बीते कुछ महीनों से आर्थिक तंगी के कारण वह लोन की किस्त समय पर नहीं चुका पा रही थी। इसी को लेकर कमिटियों की ओर से लगातार दबाव बनाया जा रहा था। मृतका के पति पिंटू गोस्वामी ने बताया कि वह शेखपुरा में रहकर मजदूरी करता है, जबकि उसकी पत्नी गांव में अपने दो बेटे, एक बेटी और सास के साथ रहती थी।


पति के अनुसार, घटना से दो दिन पहले पत्नी ने फोन कर बताया था कि किस्त को लेकर कमिटियों की ओर से लगातार दबाव डाला जा रहा है और तुरंत पैसे भेजने की मांग की जा रही है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह तत्काल पैसे नहीं भेज सका। इसके अगले ही दिन गुड़िया देवी ने जहर खा लिया।


परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के पति ने कमिटियों पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया है और कहा है कि इसी दबाव के कारण उसकी पत्नी आत्महत्या करने को मजबूर हुई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।