Bihar News: स्कूल परिसर में छात्रों की जमकर मारपीट, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप

Bihar News: बिहार के मुंगेर जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे देख लोग भौंचक्का रह गए है। धरहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत धरहरा प्रखंड के भालार गांव से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 19 Dec 2025 07:27:27 AM IST

Bihar News

- फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: बिहार के मुंगेर जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे देख लोग भौंचक्का रह गए है। धरहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत धरहरा प्रखंड के भालार गांव से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक स्कूल परिसर के भीतर कई छात्र आपस में जमकर मारपीट कर रहे हैं। कोई छात्र दूसरे को जमीन पर पटकता नजर आ रहा है तो कोई लात-घूंसे चलाते हुए दिख रहा है। इस दौरान आसपास मौजूद अन्य छात्र सहमे हुए नजर आते हैं, जबकि कुछ लोग बीच-बचाव करने की कोशिश भी करते दिखाई देते हैं।


दरअसल, वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला है कि यह घटना धरहरा प्रखंड के भालार गांव स्थित एक हाई स्कूल की है। बताया जा रहा है कि छात्रों के बीच किसी बात को लेकर पहले कहासुनी हुई, जो कुछ ही देर में हिंसक झड़प में बदल गई। मारपीट की घटना के बाद स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और कुछ समय के लिए पढ़ाई का माहौल पूरी तरह प्रभावित हो गया।


जानकारी के मुताबिक, इस घटना में कई छात्रों को चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, किसी भी छात्र की हालत गंभीर नहीं बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रशासन ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया और संबंधित अधिकारियों को मामले से अवगत कराया।


वीडियो वायरल होने के बाद धरहरा थाना पुलिस और शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि विवाद किस कारण से शुरू हुआ और इसमें कितने छात्र शामिल थे। वहीं, शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रशासन से घटना को लेकर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।


इस घटना के बाद छात्रों के अभिभावकों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल परिसर में इस तरह की घटनाएं सुरक्षा और अनुशासन व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। उन्होंने स्कूल में निगरानी व्यवस्था मजबूत करने और दोषी छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल वायरल वीडियो की सच्चाई और पूरे मामले की जांच जारी है।

मुंगेर से इम्तियाज खान की रिपोर्ट