मधुबनी पुलिस के हत्थे चढ़ा 2 हथियार तस्कर, 9 mm पिस्टल और कारतूस बरामद

मधुबनी में पुलिस ने कॉन्ट्रैक्ट किलिंग की साजिश रच रहे कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 9 एमएम पिस्टल, देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और मोबाइल बरामद किए गए हैं।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 15 Dec 2025 03:51:04 PM IST

बिहार

मधुबनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो REPORTER

MADHUBANI: मधुबनी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हथियार तस्करी और कॉन्ट्रैक्ट किलिंग की साजिश में शामिल कुख्यात दुर्दांत अपराधी समेत दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 9 एमएम पिस्टल, देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।


इस संबंध में मधुबनी के एसएसपी योगेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सदर एसडीपीओ-1 अमित कुमार और एसडीपीओ-2 मनोज कुमार के संयुक्त नेतृत्व में DIU, STF और राजनगर थाना पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए राजनगर थाना क्षेत्र के रामपट्टी निवासी पेशेवर अपराधी अजय महतो और संदीप कुमार मंडल को धर दबोचा।


पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी किसी बड़ी कॉन्ट्रैक्ट किलिंग की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। तलाशी के दौरान उनके पास से एक 9 एमएम पिस्टल, एक देसी कट्टा, 8 जिंदा कारतूस और 3 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।


एसएसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अजय महतो के खिलाफ राजनगर थाना में कांड संख्या 357/24, 307/24, 122/24, 202/19 और 176/24 दर्ज हैं। वहीं संदीप कुमार मंडल के खिलाफ राजनगर थाना सहित अन्य थानों में कांड संख्या 29/22 और 292/24 सहित विभिन्न धाराओं में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।


एसएसपी ने यह भी खुलासा किया कि मधुबनी नगर थाना क्षेत्र में बीते महीने मोहम्मद रियाज की गोली मारकर हत्या के मामले में भी इसी गैंग ने हत्यारों को हथियार उपलब्ध कराया था। पुलिस इस गिरोह के नेटवर्क की गहन जांच कर रही है और नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

MADHUBANI | KUMAR GAURAV