ब्रेकिंग न्यूज़

काउंटिंग कराने वाले अधिकारियों को तेजस्वी ने दी चेतावनी, कहा..गड़बड़ी की तो मिलेगा करारा जवाब जमुई पुलिस कैंप में हादसा: पानी की टंकी गिरने से दो CRPF जवान घायल, अस्पताल में भर्ती पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह को मिली जमानत, आचार संहिता उल्लंघन मामले में बिक्रमगंज कोर्ट से मिली राहत साइबर थाने में केस दर्ज होने पर बोले सुनील सिंह, कहा..हमारी आवाज को कोई दबा नहीं सकता काउंटिंग से पहले तेजस्वी यादव ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, महागठबंधन के तमाम नेता मौजूद श्रेयसी सिंह को जान से मारने की मिली धमकी, साइबर DSP से भाजपा प्रत्याशी ने की शिकायत Bihar Election 2025: 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी बिहार चुनाव की मतगणना, 4372 काउंटिंग टेबलों पर 5 करोड़ वोटों की गिनती Bihar Election 2025: 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी बिहार चुनाव की मतगणना, 4372 काउंटिंग टेबलों पर 5 करोड़ वोटों की गिनती दिल्ली ब्लास्ट अलर्ट के बीच बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में घुसा संदिग्ध युवक, फर्जी पुलिस आईडी के साथ गिरफ्तार जमुई में मतगणना की तैयारियाँ पूरी: डीएम-एसपी ने की संयुक्त ब्रीफिंग, सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम

Road accident in Bihar: तेज रफ्तार का कहर ! स्कूल बस और बाइक की टक्कर, युवक की मौत

Road accident in Bihar: बिहार के लखीसराय में स्कूल बस और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गयी। जिसमें युवक की जान गयी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 25 Jan 2025 01:24:20 PM IST

Road accident in Bihar

सड़क हादसे में युवक की मौत - फ़ोटो Google

Road accident in Bihar : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे में लोगों की जान नहीं जा रही हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला लखीसराय से सामने आया है। जहां सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। इस घटना के बाद इलाके में हडकंप का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जूट गई है।

जानकारी के अनुसार लखीसराय में स्कूल बस और एक बाइक में टक्कर हो गयी। जिससे बाइक सवार युवक बस के चक्के के नीचे चला गया और उसकी मौत मौके पर हो गयी। यह मामला टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बाजार में मुख्य सड़क की बताई जा रही है। 


वहीं, घटना की वजह से मुख्य सड़क पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गयी। पुलिस ने बस को जब्त करके पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया।


बताया जा रहा है कि शहर के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बाजा स्थित मुख्य सड़क पर शनिवार की सुबह एक स्कूली बस के साथ बाइक की टक्कर हो गय। जिसमें बस के पिछले चक्के से दबकर बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी।


इस घटना में मृतक की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के ही पचेना गांव निवासी मेदो यादव के 45 वर्षीय पुत्र महाराणा प्रताप यादव उर्फ राणा यादव के रुप में की गयी। 


मृतक राणा यादव बाइक से विद्यापीठ चौक की ओर जा रहा था, इसी दौरान पुरानी बाजार बड़ा महावीर स्थान के समीम सामने से आ रही एक स्कूल की बस के बगल से निकलने की कोशिश बाइक सवार करने लगा। इस दौरान सड़क किनारे एक युवक को बचाने के क्रम में असंतुलित होकर बस के साथ बाइक की टक्कर हो गया और बाइक सवार बस के पिछले चक्के के नीचे चला गया। बस के पिछले चक्के से उसका सिर कुचल जाने की वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।


इधर, इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया की स्कूली बस के साथ टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हुई है। शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। बस क जब्त किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है।