1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 01 Oct 2025 08:14:00 AM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार के लखीसराय से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां जिले के कवैया थाना क्षेत्र के नया बाजार, पचना रोड, वार्ड नंबर 19 निवासी 23 वर्षीय आनंद कुमार उर्फ छोटू 28 सितंबर को लापता हो गए। आज 1 अक्टूबर तक 72 घंटे बीत जाने के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं मिला है।
लापता युवक के पिता जितेंद्र मोदी ने बताया कि आनंद कुमार अपने मौसा भरत कुमार के दुकान पर काम करने के लिए घर से निकले थे, लेकिन वह दुकान तक नहीं पहुंचे। जब मौसा ने मोबाइल के माध्यम से उनकी मां रीता देवी से संपर्क किया, तो पता चला कि आनंद दुकान के लिए निकले थे। इसके बाद परिजनों ने आसपास के अड़ोस-पड़ोस और रिश्तेदारों से पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी।
परिजनों ने तुरंत कवैया थाना को लापता युवक की सूचना दी और मां रीता देवी ने अपने पुत्र की खोज के लिए लिखित आवेदन थाना में दिया। पुलिस ने आवेदन प्राप्त होने के बाद मामला दर्ज किया और युवक की खोजबीन शुरू कर दी।
लापता युवक के परिजनों में भय का माहौल है। उनका कहना है कि एक महीने पहले कवैया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 20, किउल बस्ती निवासी कृष्णा महतो के पुत्र सिकंदर कुमार भी लापता हो गए थे। इस मामले में आक्रोर्षित लोगों ने पचना रोड की मुख्य सड़क को जाम कर दिया था।
वहीं, बाद में पुलिस की जांच में पता चला कि सिकंदर की हत्या उसके ही दोस्तों ने की थी और शव गंगा नदी में फेंक दिया था। इसी घटना के कारण आनंद कुमार के परिवार में चिंता और भय का माहौल व्याप्त है। अब सवाल यह है कि पुलिस कब तक आनंद कुमार उर्फ छोटू का पता लगा पाएगी।