1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 11 Nov 2025 10:45:21 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Chess Championship: बिहार में शतरंज के शौकीनों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। लखीसराय जिला शतरंज संघ 16 नवंबर को पुरानी बाजार, बड़ी पोखर स्थित प्रज्ञा विद्या विहार विद्यालय में बिहार शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन कर रहा है। यह टूर्नामेंट सुबह 9:30 बजे उद्घाटन के साथ शुरू होगा और ठीक 10 बजे इसका पहला राउंड खेला जाएगा।
सबसे खास बात यह है कि इसमें बिहार के किसी भी जिले का कोई भी खिलाड़ी हिस्सा ले सकता है, फिर चाहे वह बच्चा हो या बड़ा। आयु वर्ग के हिसाब से अलग-अलग कैटेगरी बनाई गई हैं ताकि हर कोई अपनी ताकत दिखा सके। विजेताओं को ट्रॉफी के साथ कुल 25 हजार रुपये नकद इनाम दिए जाएंगे।
अब तक भागलपुर, बेगूसराय, दरभंगा, गया, नालंदा, नवादा, खगड़िया और जमुई समेत दस जिलों के 150 से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। जिला शतरंज संघ के सचिव ने बताया है कि रजिस्ट्रेशन अभी भी खुला है और 15 नवंबर शाम 6 बजे तक कराया जा सकता है।
संघ का मकसद बिहार में शतरंज को ग्रामीण स्तर तक ले जाना है। इनकी कोशिश है कि विश्वनाथन आनंद और प्रगनानंदा जैसे चैंपियन से प्रेरित होकर बच्चे आगे आएं। पिछले साल भी इसी तरह का टूर्नामेंट हुआ था, जिसमें 200 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेने आए थे।
अगर आप या आपके बच्चे शतरंज में हुनर दिखाना चाहते हैं तो 16 नवंबर को लखीसराय जरूर पहुंचें। रजिस्ट्रेशन के लिए जिला शतरंज संघ कार्यालय या प्रज्ञा विद्या विहार स्कूल में संपर्क करें। यह सिर्फ टूर्नामेंट नहीं, बिहार के शतरंज भविष्य का एक नया अध्याय है। इसलिए यह मौका हाथ से न जाने दें।