1st Bihar Published by: KHUSHBOO GUPTA Updated Tue, 22 Apr 2025 11:12:10 AM IST
लखीसराय में ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर, हादसे में एक छात्र की मौत, दूसरे की हालत गंभीर - फ़ोटो google
Bihar Road Accident: लखीसराय जिले में सोमवार की देर रात एक बाइक और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना बाइपास रोड पर बीएड कॉलेज मोड़ के पास की है।
दरअसल पटना जिले के बख्तियारपुर नया टोला समीना गांव निवासी विकास कुमार अपने साथी सतीश कुमार के साथ बाइक से अशोक धाम की ओर जा रहा था। इसी दौरान बीएड कॉलेज मोड़ के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विकास की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं इस हादसे में बाइक पर पीछे बैठा सतीश बुरी तरह घायल हो गया। उसे स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत लखीसराय सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। मृतक विकास और घायल सतीश दोनों ही छात्र थे और पढ़ाई के सिलसिले में बख्तियारपुर से लखीसराय आए हुए थे। घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम फैला है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।