1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 23 Oct 2025 09:00:07 AM IST
अस्पताल के बाहर का दृश्य - फ़ोटो रिपोर्टर
Bihar News: लखीसराय टाउन थाना क्षेत्र के बालगुदर गांव के समीप एनएच-80 पर एक पिकअप वाहन के पलटने से बड़ा हादसा हो गया है। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। दो घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया।
यह हादसा उस समय हुआ जब पिकअप वाहन दलसिंहसराय से परवल लादकर मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के देवघड़ा चंद्र टोला जा रहा था। बालगुदर गांव के पास एक अन्य वाहन को चकमा देने के दौरान पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया। मृतक की पहचान ध्रुव महतो के 50 वर्षीय पुत्र मुसहरू महतो के रूप में हुई है। घायलों में 50 वर्षीय सुरेंद्र महतो और 55 वर्षीय वाल्मीकि महतो भी शामिल हैं, वे गंभीर रूप से घायल हैं।
घायल कटिमन महतो ने बताया कि वह ड्राइवर के बगल में बैठे थे, जबकि मृतक और अन्य दो घायल पिकअप की छत पर थे। हादसे के बाद ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सदर अस्पताल ले गई। चिकित्सकों ने दो घायलों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है और फरार ड्राइवर की तलाश में छापेमारी कर रही है।
रिपोर्टर: सुनील कुमार