1st Bihar Published by: KHUSHBOO GUPTA Updated Fri, 11 Apr 2025 09:08:43 AM IST
एर्नाकुलम एक्सप्रेस एक्सप्रेस पर यात्रियों ने किया पथराव - फ़ोटो google
Bihar Train News: गुरुवार को बिहार के कई जिलों में आंधी-तूफान का कहर देखने को मिला। आंधी-तूफान के कारण कई लोगों की मौत हो गई। ट्रेन और विमान सेवा भी आंधी-पानी के कारण बाधित रही। कई जगहों पर हेड वायर टूटने के कारण दर्जनों ट्रेनें प्रभावित रही। इस दौरान किऊल-झाझा रेलखंड के कुंदर हॉल्ट पर एर्नाकुलम एक्सप्रेस करीब 5 घंटे तक खड़ी रही। जिससे यात्रियों का गुस्सा फूटा और ट्रेन पर पथराव किया गया।
आंधी-तूफान के बीच जब ट्रेन को लंबे समय तक रोका गया तो यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। जानकारी के अनुसार, 22643 एर्नाकुलम एक्सप्रेस के यात्रियों ने ट्रेन में हंगामा किया और पत्थरबाजी की। पैंट्री कार के शीशे भी इस पथराव में क्षतिग्रस्त हुए हैं। साथ ही गार्ड को भी निशाना बनाने की बात सामने आ रही है।
आपको बता दें कि गुरुवार को बिहार में आंधी-बारिश का असर ट्रेनों पर देखने को मिला। नदवां स्टेशन के पास ओवरहेड वायर टूटकर गिरा जिससे पटना-गया रेलखंड पर ट्रेन सेवा बाधित हो गयी। वहीं कई ट्रेनों को पटना, जहानाबाद और मसौढ़ी के बीच रोका गया था। इससे करीब आधा दर्जन ट्रेनें घंटों देरी से पटना जंक्शन पहुंची।