ब्रेकिंग न्यूज़

देवरिया से सुल्तानगंज जा रहे कांवरियों की गाड़ी को टैंकर ने मारी टक्कर, दो की हालत गंभीर खगड़िया में बड़ा हादसा: नहाने के दौरान चार स्कूली बच्चे गहरे पानी में डूबे, रेस्क्यू जारी छपरा: गंगा में डूबने से 3 की मौत, सावन सोमवारी के दिन कलश विसर्जन के दौरान हादसा Bihar News: बिहार में ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत बनी 3968 किमी से अधिक सड़कें, 29 जिलों में शत-प्रतिशत काम पूरा Bihar News: बिहार में ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत बनी 3968 किमी से अधिक सड़कें, 29 जिलों में शत-प्रतिशत काम पूरा Bihar Politics: उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल, बोले- सरकार के खिलाफ मिल रही शिकायतें Bihar Politics: उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल, बोले- सरकार के खिलाफ मिल रही शिकायतें Bihar News: नीतीश सरकार युवाओं के लिए ला रही बड़ा अवसर, इस यूनिवर्सिटी से डिग्री ली तो नौकरी पक्की Bihar News: नीतीश सरकार युवाओं के लिए ला रही बड़ा अवसर, इस यूनिवर्सिटी से डिग्री ली तो नौकरी पक्की कल विधानसभा में होगा भारी हंगामा, वोटर लिस्ट सुधार को लेकर तेजस्वी के ऐलान से हड़कंप

BIHAR: गर्मी की छुट्टी मनाने मायके जाना पड़ गया महंगा, ट्रेन में सफर के दौरान ट्रॉली बैग से चोरी हो गया 8 लाख का गहना

खगड़िया-सहरसा रेलखंड में ट्रेन यात्रा कर रही एक महिला के ट्रॉली बैग से अज्ञात बदमाशों ने करीब 8 लाख रुपये मूल्य के गहने और नगदी चुरा लिए। दिल्ली से बच्चों के साथ मायके जा रही पीड़िता ने मानसी GRP में केस दर्ज कराया है। पुलिस CCTV फुटेज की जांच में जु

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 03 Jun 2025 09:09:29 PM IST

bihar

यात्रीगण कृपया ध्यान दें - फ़ोटो google

KHAGARIA: गर्मी की छुट्टी मनाने के लिए मायके जाना एक महिला को महंगा पड़ गया। मायके जाने के चक्कर में उसका 8 लाख रुपये का नुकसान हो गया। ट्रेन में बैठे बदमाशों ने मौका पाकर महिला के ट्रॉली बैग में रखे सोने-चांदी के गहने और कैश को गायब कर दिया। जबकि ट्रॉली में सेफ्टी के लिए चेन लगा हुआ था। लेकिन उसे तोड़ते ज्यादा देर नहीं लगा। ट्रेन में रखे ट्रॉली से निकालेे गये कीमती सामान की कीमत 8 लाख रुपये बतायी जा रही है। इस बात की भनक लगते ही महिला गहरे सदमें में चली गयी। उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि अब वो क्या करे? उसके गायब हुए बैग और उसमें रखा कीमती गहना उसे दोबारा मिल पाएगा या नहीं यह सवाल वो पुलिस से कर रही हैं। 


यदि आप भी ट्रेन से सफर करते हैंं, तो सावधान हो जाइए। कहीं आपके ट्रॉली बैग से बदमाश कहीं आपकी कीमती सामानों को न उड़ा लें। हम बात कर रहे हैं खगड़िया-सहरसा रेलखंड के बदला स्टेशन की जहां खगड़िया स्टेशन से सवारी गाड़ी बख्तियारपुर स्टेशन की ओर जा रही थी। तभी एक महिला के ट्रॉली बैग में रखे कीमती सामानों की बदमाशों ने चोरी कर ली। उसमें 8 लाख मूल्य के सोने और चांदी के जेवरात के साथ नगदी रखा हुआ था उसे भी उड़ा ले भागा। पीड़िता निभा देवी काफी सदमें में हैं। घटना के संबंध में पूछे जाने पर उसने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने ट्रेन में ही बिना भनक लगे, ट्रॉली बैग के चेन को तोड़कर ट्रॉली के अंदर रखे जेवरात और नगदी चुरा लिया और आसानी से ट्रेन से उतर गया। 


खगड़िया स्टेशन से ही बदमाश उनका पीछा कर रहा था और जिसे बोगी में वो अपने बच्चों के साथ बैठी थी उसी में वो भी बैठा हुआ था। उसने कब कीमती गहने और पैसे गायब किया इसकी भनक किसी को नहीं लगी। मानसी GRP थाना में केस दर्ज पीड़िता ने कराया है। फिलहा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मानसी GRP थाने के प्रभारी थानेदार ने बताया कि CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है। बता दें कि पीड़िता खगड़िया जिले की रहने वाली हैं। पीड़िता निभा अपने पति के साथ दिल्ली में रहती है। गर्मी की छुट्टी पर बच्चों के साथ सपरिवार मायके सहरसा के बख्तियारपुर जा रही थी। इसी दौरान उनके ट्रॉली बैग से किसी ने 8 लाख का गहना चोरी कर लिया। दो दिन पहले ही वो बच्चों के साथ दिल्ली से खगड़िया आई थी। पीड़िता ने पुलिस से मामले की जांच की मांग की है और चोरों को गिरफ्तार करने की बात दोहराई है।