जमुई–मुंगेर सीमा क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान, AK-47 के 49 जिंदा कारतूस बरामद

जमुई और मुंगेर सीमावर्ती क्षेत्रों में सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में नक्सलियों द्वारा छिपाए गए AK-47 के 49 राउंड जिंदा कारतूस बरामद। सुरक्षा बलों ने आसपास के क्षेत्रों में व्यापक सर्च ऑपरेशन भी चलाया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 08 Jan 2026 10:00:49 PM IST

bihar

पुलिस की कार्रवाई - फ़ोटो REPORTER

JAMUI: जमुई और मुंगेर जिले के सीमावर्ती पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्रों में गुरुवार को सुरक्षा बलों ने एक संयुक्त नक्सल विरोधी विशेष अभियान चलाकर बड़ी सफलता हासिल की है। इस अभियान में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए एके-47 राइफल के 49 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।


यह अभियान श्री संदीप सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक, मुजफ्फरपुर रेंज के सीआरपीएफ के पर्यवेक्षण एवं श्री विनोद कुमार मोहरिल, कमांडेंट, 215 बटालियन सीआरपीएफ के नेतृत्व में गुप्त आसूचना के आधार पर 08 जनवरी 2026 को चलाया गया।


विशेष अभियान में ए एवं बी कंपनी, 215 बटालियन सीआरपीएफ (एफओबी चोरमारा एवं पैसरा) की टीमों ने भाग लिया। गुप्त सूचना के आधार पर बी कंपनी, 215 बटालियन सीआरपीएफ, पैसरा की टीम ने सुआसीन पहाड़ के समीप नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए हथियारों के जखीरे से एके-47 के 49 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किए।


बरामदगी के बाद सुरक्षा बलों ने आसपास के इलाकों में व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया, ताकि किसी अन्य नक्सली गतिविधि, हथियार या संदिग्ध सामग्री का पता लगाया जा सके। हालांकि, इस दौरान किसी नक्सली की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है।


सीआरपीएफ की 215 बटालियन द्वारा जमुई और मुंगेर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार सघन अभियान चलाए जा रहे हैं। सुरक्षा बलों का कहना है कि नक्सलियों की गतिविधियों पर पूरी तरह नजर रखी जा रही है और आने वाले दिनों में अभियान और तेज किए जाएंगे।