1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 17 Dec 2025 02:16:22 PM IST
आक्रोशित लोगों ने स्कूल में किया हंगामा - फ़ोटो REPORTER
JEHANABAD: जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के मलहचक मोड़ स्थित राजकीयकृत उर्दू मध्य विद्यालय की नाबालिग छात्राओं ने स्कूल के प्रधानाध्यापक संजय कुमार पर छेड़खानी एवं प्राइवेट पार्ट छूने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोपी संजय कुमार स्कूल से फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। प्रधानाध्यापक की करतूत की जानकारी जब लोगों को हुई तो वो हंगामा मचाने लगे और कार्रवाई की मांग करने लगे।
इस बात की जानकारी जब नाबालिग छात्राओं ने अपने-अपने परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन विद्यालय पहुंचे और हंगामा करने लगे। सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। इसके बाद छात्राओं एवं उनके परिजनों को नगर थाना लाया गया।
परिजनों द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर नगर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित छात्राओं ने बताया कि प्रधानाध्यापक संजय कुमार द्वारा पहले भी छात्राओं के साथ अक्सर छेड़छाड़ की जाती थी और विरोध करने पर उन्हें डराया व धमकाया जाता था। छात्राओं का कहना है कि आज प्रधानाध्यापक की हरकतें हद से ज्यादा थीं, जिसके बाद कई छात्राओं ने खुलकर उनका विरोध किया और अपने-अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी।
इस घटना के बाद परिजन काफी आक्रोशित हो गए। वहीं, नगर थाना अध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि छात्राओं के परिजनों के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद से ही आरोपी प्रधानाध्यापक संजय कुमार विद्यालय से फरार बताए जा रहे है
जहानाबाद से अजित की रिपोर्ट



जहानाबाद: उर्दू मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर छेड़खानी और निजी अंग छूने का आरोप लगा है। नाबालिग छात्राओं की शिकायत पर आरोपी संजय कुमार के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है।#Jehanabad #BiharNews #CrimeNews #ChildSafety #SchoolCase #PoliceAction pic.twitter.com/XeEN7lLiL1
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) December 17, 2025