1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 16 Dec 2025 08:34:36 AM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: बिहार के गोपालगंज जिले की पुलिस ने लखपतिया मोड़ के पास से राजद के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप देव को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी ठगी के मामले में शनिवार की रात शहर से हुई। उन पर आरोप है कि उन्होंने एफसीआई से अनाज दिलाने के नाम पर करीब 1.98 करोड़ रुपये की ठगी की। शिकायतकर्ता पटना निवासी पंकज कुमार सिंह ने रोहतास जिले के नटवर बाजार थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। ठगी के मामले में
दरअसल, प्राथमिकी में आरोप लगाया गया कि प्रदीप देव और उनके अन्य सहयोगियों ने मिलकर 21 किस्तों में कुल 1 करोड़ 98 लाख 17 हजार रुपये की ठगी की। यह मामला अगस्त 2024 में दर्ज किया गया था, जिसके बाद पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही थी। जांच के दौरान आरोप सही पाए जाने पर शनिवार की रात नगर थाने की पुलिस और रोहतास पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई और प्रदीप देव को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के बाद नगर थाने में करीब दो घंटे तक पूछताछ की गई, इसके बाद उन्हें रोहतास पुलिस अपने साथ ले गई। स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने कहा कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब प्रदीप देव किसी ठगी के आरोप में गिरफ्तार हुए हैं। वर्ष 2019 में भी उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्हें ऑनलाइन ठगी के मामले में गिरफ्तार किया था। उस समय उन पर आरोप था कि उन्होंने अपने गुर्गों के साथ मिलकर लोगों को ठगने का काम किया। इस बार की गिरफ्तारी से राजद नेता की छवि पर सवाल उठ रहे हैं और राजनीतिक गलियारों में भी यह मामला चर्चा में है।
पुलिस का कहना है कि जनता को भरोसा दिलाना उनकी प्राथमिकता है और किसी भी नेता के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, राजद पार्टी के नेताओं का कहना है कि वे मामले की जांच का इंतजार करेंगे और कानूनी प्रक्रिया का सम्मान करेंगे।