1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 18 Dec 2025 02:34:21 PM IST
दर्दनाक सड़क हादसा - फ़ोटो REPORTER
GOPALGANJ: गोपालगंज से इस वक्त एक दर्दनाक सड़क हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है। घने कोहरे के कारण थावे–मीरगंज बाईपास पर दो बसों और एक ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस भयावह हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह के समय इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे सड़क पर दृश्यता बेहद कम हो गई थी। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही दो बसें और एक ट्रक आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बसों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया गया, जिससे यातायात को दोबारा सुचारू किया जा सके। हादसे के कारण कुछ समय के लिए थावे–मीरगंज बाईपास पर लंबा जाम भी लग गया।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उसकी पहचान की प्रक्रिया जारी है। वहीं, दुर्घटना के कारणों की जांच भी शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में घना कोहरा और तेज रफ्तार को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि घने कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें, धीमी गति से गाड़ी चलाएं और यातायात नियमों का पालन करें, ताकि इस तरह के दर्दनाक हादसों से बचा जा सके।
गोपालगंज से नमो नारायण मिश्र की रिपोर्ट