Pitru Paksha 2025: गयाजी में विश्व प्रसिद्ध पितृ पक्ष मेला 2025 का हुआ शुभारंभ, बिहार सरकार के मंत्री ने किया उद्घाटन

Pitru Paksha 2025: गया जी में पितृपक्ष मेला 2025 का वैदिक मंत्रों के साथ शुभारंभ हुआ। देश-विदेश से पिंडदानी अपने पितरों की मुक्ति के लिए पहुंच रहे हैं। मेला 6 से 21 सितंबर तक चलेगा।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 06 Sep 2025 06:19:32 PM IST

Pitru Paksha 2025

- फ़ोटो Reporter

Pitru Paksha 2025:  बिहार के गया जी में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2025 का भव्य शुभारंभ आज वैदिक मंत्रोच्चारण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। बिहार सरकार के प्रभारी मंत्री ने मेला का उद्घाटन किया।


मेला उद्घाटन के अवसर पर प्रभारी मंत्री सुनील कुमार, राजस्व मंत्री राजीव कुमार, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, एमएलसी अफांक अहमद, बेलागंज विधायक मनोरमा देवी, मेयर बिरेन्द्र कुमार, डीएम और एसएसपी समेत कई गणमान्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया।


इस अवसर पर बेलागंज विधायिका मनोरमा देवी, शेरघाटी विधायिका मंजू अग्रवाल, गयापाल पंडा समाज, तथा कई समाजसेवी भी उपस्थित थे। गौरतलब है कि यह राजकीय पितृपक्ष मेला 6 सितंबर 2025 से शुरू होकर 21 सितंबर 2025 को संपन्न होगा। इस दौरान देश-विदेश से हजारों पिंडदानी अपने पितरों की मोक्ष प्राप्ति के लिए गया पहुंचते हैं।

रिपोर्ट: नितम कुमार, गया