1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 08 Nov 2025 10:19:21 PM IST
मंच पर मची अफरा-तफरी - फ़ोटो सोशल मीडिया
GAYAJEE: गयाजी के बेलागंज में चुनावी जनसभा के दौरान अचानक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मंच धंस गया। एक बार नहीं बल्कि दो बार मंच धंसने की वजह से मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने समय रहते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मंच से नीचे उतार लिया।
बताया जाता है कि औरंगाबाद के रफीगंज में जनसभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया जी के बेलागंज में एक चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए आए थे। जहां पहुंचते ही जेडीयू कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
मंच पर नीतीश कुमार के स्वागत के लिए 20 किलो वजन की माला उन्हें पहनाने के लिए मंच पर लाया गया। जिसे लेकर कई कार्यकर्ता मंच पर चढ़ गये। वजन बढ़ने के कारण मंच बीच से धंस गया। इसकी आवाज भी सुनाई दिया। जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने स्थिति को संभाला। पहले भीड़ को मंच से उतारा गया फिर सिक्योरिटी ने नीतीश कुमार को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला।