ब्रेकिंग न्यूज़

पटना के प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद हंगामा, पैसे की लालच में मरीज को रेफर नहीं करने का आरोप बगहा में बुलडोजर देख अतिक्रमणकारियों ने पुआल में लगा दी आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू वैशाली में एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट पर भीषण आग: एलडी लिक्विड लोडेड ट्रक फटा PATNA CRIME: हथियार लहराना पड़ गया भारी, एजी कॉलोनी में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, जेडीयू MLC के साथ तस्वीर आई सामने बोधगया में दहेज के लिए बारातियों ने मचाया उत्पात: जमकर चले बर्तन और कुर्सी, दुल्हन पक्ष ने तोड़ दी शादी Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश गोपालगंज में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से था कब्जा, नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहे थे लोग, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर IAS राज कुमार ने संभाला परिवहन सचिव का पदभार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान

Bihar News: इस दिन से शुरू होगा पितृपक्ष मेला, गया में तैयारियां जोरों पर; श्रद्धालुओं का लगेगा तांता

Bihar News: बिहार के गया में पितृपक्ष मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार और जिला प्रशासन ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाओं का भरोसा दिला याहै। मेले का आयोजन 6 सितंबर से 21 सितंबर तक चलेगा।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 12 Aug 2025 09:45:52 AM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: बिहार के गया जिले में पितृपक्ष से पहले तैयारियां पूरी तेजी से चल रही हैं। हर साल की तरह इस बार भी पितृपक्ष के पावन अवसर पर गया में देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, जिसके मद्देनजर प्रशासन पूरी सतर्कता और सक्रियता के साथ काम कर रहा है। 


गया जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, नगर आयुक्त कुमार अनुराग और अन्य अधिकारी मेला क्षेत्र का जायजा लेने में जुटे हैं। बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार भी ई-रिक्शा से मेला क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि प्रशासन, नगर निगम और राज्य सरकार के सभी कर्मचारी पूरी लगन से काम कर रहे हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो। उन्होंने भरोसा दिया कि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं और सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात एवं स्वास्थ्य सेवाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा। 


जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि राज्य सरकार के सहयोग से भव्य मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने कहा कि मेला क्षेत्र के लिए आवश्यक सामान के टेंडर कर लिए गए हैं और स्वच्छता के लिए देवघाट सहित मेला क्षेत्र में लगभग 300 से अधिक डस्टबिन लगाए जाएंगे।


इसके अलावा, यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था और आपातकालीन सेवाओं के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। पितृपक्ष की शुरुआत 6 सितंबर से हो रही है और यह 21 सितंबर तक चलेगा। प्रशासन ने मेला क्षेत्र में कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा बनी रहे। इस प्रकार, गया में इस बार पितृपक्ष मेला सभी आवश्यकताओं के साथ सुचारू और सफलतापूर्वक संपन्न कराने की पूरी तैयारी है।

गया से नीतम राज की रिपोर्ट