1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 24 Dec 2025 09:45:59 AM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: बिहार के गयाजी जिले के चाकंद थाना क्षेत्र के बिथो गांव में मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक दंपती झुलसकर मौत के घाट उतर गया। मृतक दंपती अपने ही घर में पत्तल बनाने का लघु कुटीर उद्योग चलाते थे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब घर में पत्तल बनाने का काम चल रहा था। अचानक बिजली के तार में सॉर्ट सर्किट होने से आग की चिंगारी उठी और देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। इस भीषण आग से दंपती बच नहीं सके। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक दंपती बिथो निवासी सरयू साव के पुत्र प्रमोद साव और उनकी पत्नी थे, जो अपने घर पर ही पत्तल निर्माण का काम करते थे।
ग्रामिणों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग ने घर को काफी नुकसान पहुंचा दिया था। घटना में घर में मौजूद अन्य कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ। अधिकारियों का कहना है कि हादसा बिजली के तार में सॉर्ट सर्किट और उचित सुरक्षा इंतजाम न होने के कारण हुआ।
यह घटना इलाके में शोक की लहर छोड़ गई है। ग्रामीणों और स्थानीय प्रशासन ने मृतक दंपती के परिजनों को उचित मुआवजा देने और हादसे की जांच करने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है और भविष्य में ऐसे हादसों से बचने के लिए सुरक्षा उपायों की सख्त निगरानी करने की बात कही है।