1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 18 Dec 2025 12:19:34 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar News: दरभंगा जिले के नेहरा थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। नेहरा धूंसी के पास रात करीब 11 बजे एक कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई, जिससे कार में सवार चालक सहित तीन लोगों की पानी में दम घुटने से मौत हो गई।
मृतकों की पहचान नेहरा गांव निवासी अजय सहनी, सुजीत सहनी और कार चालक शंभु यादव के रूप में की गई है। सभी मृतक 30 वर्ष से कम उम्र के बताए जा रहे हैं। अपर थानाध्यक्ष निलेश कुमार ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, बुधवार रात रोहित सहनी, अजय सहनी, सुजीत सहनी और शंभु यादव किसी काम से एक साथ निकले थे। देर रात होने पर नर्सिंग होम संचालक शंभु यादव अपने साथियों को कार से घर छोड़ने निकले। पहले उन्होंने रोहित सहनी को उसके घर छोड़ा, इसके बाद अजय सहनी और सुजीत सहनी को नहर के पश्चिमी तटबंध की ओर ले जा रहे थे।
सलूइस गेट सह पुलिया पार करने के बाद पश्चिमी तटबंध की सड़क पर कार मुड़ते ही अनियंत्रित हो गई और करीब 50 फीट आगे जाकर गहरी नहर में पलट गई। बताया जा रहा है कि नहर में लगभग पांच फीट पानी था, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन फोन नहीं लगने पर तलाश शुरू की गई। इसी दौरान नहर में पलटी कार देखी गई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को नहर से बाहर निकलवाया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।