1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 09 May 2025 02:24:15 PM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच सड़क संपर्क को और मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल की जा रही है। बक्सर (बिहार) और भरौली (यूपी) के बीच गंगा नदी पर एक नया तीन लेन का पुल बनाया जाएगा। यह नया पुल न केवल पूर्वांचल क्षेत्र को ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा, बल्कि स्थानीय और अंतरराज्यीय यातायात को भी बेहतर बनाएगा।
फिलहाल पुल निर्माण से पूर्व पिलरों के लिए मिट्टी की जांच की जा रही है। निर्माण कंपनी एएससी इंफ्राटेक द्वारा 170 फीट गहराई तक बोरिंग कर मिट्टी के नमूने लिए जा रहे हैं, जिन्हें जांच के लिए नई दिल्ली भेजा जा रहा है। मिट्टी की गुणवत्ता और संरचना की पुष्टि के बाद 15 जून 2025 से निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है। वर्तमान में यह प्रक्रिया उत्तर प्रदेश के भरौली क्षेत्र में चल रही है।
इस परियोजना की घोषणा पिछले वर्ष आम बजट में केंद्र सरकार ने की थी। हालांकि, पहले और दूसरे टेंडर तकनीकी खामियों के कारण रद्द कर दिए गए थे। अंततः इस वर्ष 9 जनवरी 2025 को तीसरी बार वर्क ऑर्डर जारी हुआ और एएससी इंफ्राटेक को जिम्मेदारी सौंपी गई। अब एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) की निगरानी में कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है।
इस पूल की कुल लागत ₹368 करोड़, कुल लंबाई 3.2 किलोमीटर, खंभों की संख्या: 40 (08 नदी के गर्भ में, 32 ज़मीन पर), पहला खंभा (P-1) बक्सर की ओर, अंतिम खंभा (P-40) भरौली की ओर, एलिवेटेड रोटरी भरौली की ओर 2 किलोमीटर लंबी, पुल की दिशा: वीर कुंवर सिंह सेतु के पश्चिम से जुड़ सकता है। इस नए पुल के बगल में पहले से बना वीर कुंवर सिंह सेतु है, जो अब काफी पुराना हो चुका है और उस पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहता है। नया पुल उस बोझ को कम करेगा और वैकल्पिक मार्ग प्रदान करेगा।
परियोजना से बक्सर से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक सीधा कनेक्शन, बिहार-यूपी के बीच माल और यात्री परिवहन में सुविधा, स्थानीय व्यापार और कृषि बाजारों को मिलेगा बढ़ावा देने वाला है। यात्रा का समय और ट्रैफिक जाम में कमी बक्सर और भरौली के बीच बनने वाला यह नया पुल दोनों राज्यों के लिए सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से एक नया सेतु बनेगा। समय पर निर्माण शुरू होने और पूर्ण होने पर यह न केवल स्थानीय जनता के लिए राहत देगा, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर कनेक्टिविटी को भी सशक्त करेगा।