आरा में तेज रफ्तार ट्रक ने बुजुर्ग को कुचला, मौके पर मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा

भोजपुर के अजीमाबाद बाजार में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर साढ़े पांच घंटे तक सड़क जाम किया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 18 Dec 2025 09:19:53 PM IST

bihar

दर्दनाक सड़क हादसा - फ़ोटो REPORTER

ARRAH: भोजपुर जिले के अजीमाबाद थाना क्षेत्र के अजीमाबाद बाजार में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया।


जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान अजीमाबाद थाना क्षेत्र के भीमपुरा गांव निवासी स्वर्गीय शिव लाल राम के 65 वर्षीय पुत्र चंदेश्वर राम के रूप में हुई है। वह पेशे से मोची थे और अजीमाबाद बाजार में दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। घटना के समय वह सड़क पर मौजूद थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।


हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार होने लगा, लेकिन ब्रह्मपुर गांव के समीप ट्रक को छोड़कर मौके से भाग निकला। सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई। घटना से नाराज स्थानीय ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर अजीमाबाद बाजार में सड़क जाम कर दिया। आक्रोशित लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। सड़क जाम करीब साढ़े पांच घंटे तक जारी रहा, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और आवागमन पूरी तरह ठप हो गया।


सड़क जाम की सूचना पर अजीमाबाद थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे। इसके बाद संदेश प्रखंड की वीडियो अर्चना कुमारी और अगिआंव सर्किल इंस्पेक्टर श्याम कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों द्वारा उचित कार्रवाई और मुआवजे का आश्वासन दिए जाने के बाद करीब साढ़े पांच घंटे बाद जाम हटाया गया। फिलहाल पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है और मामले की आगे की जांच की जा रही है।