ब्रेकिंग न्यूज़

ISM पटना में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 'सस्टेनोवेट 2025' का भव्य शुभारंभ, देश-विदेश से जुटे शोधकर्ता दृष्टिपुंज आई हॉस्पिटल में कंटूरा विज़न लेसिक की बड़ी उपलब्धि: 300 सफल ऑपरेशन पूरे Bihar Crime News: अदालत में सबूत पेश नहीं कर सकी बिहार पुलिस, कोर्ट ने SHO समेत 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जारी कर दिया अरेस्ट वारंट Bihar Crime News: अदालत में सबूत पेश नहीं कर सकी बिहार पुलिस, कोर्ट ने SHO समेत 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जारी कर दिया अरेस्ट वारंट अरवल में करंट लगने से युवक की मौत, जर्जर तार बना हादसे की वजह, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप Bihar Politics: बाल-बाल बचे सांसद पप्पू यादव, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के दौरान हुआ हादसा Bihar Politics: ‘लालू परिवार बिहार की बर्बादी का जिम्मेदार’ युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar Politics: ‘लालू परिवार बिहार की बर्बादी का जिम्मेदार’ युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar News: बिहार में यहां एक ही घर से निकले 60 किंग कोबरा, परिवार ने त्यागा मकान; गाँव वालों ने बदला रास्ता BIHAR NEWS:चोरी के शक में युवक की बेरहमी से पिटाई, भीड़ ने चप्पल पर चटवाया थूक

सुशासन का भ्रष्ट तंत्र : 1.24 लाख की रिश्वत में सिपाही पर ठीकरा फोड़ने की तैयारी...परिवहन अधिकारियों को क्लीन चिट देने की खबर ! बड़ा सवाल...क्या सिपाही को ही ट्रक पकड़ने-छोड़ने का है अधिकार ?

भोजपुर जिला परिवहन कार्यालय के अधिकारी-कर्मियों द्वारा 1.24 लाख रू रिश्वत लेने का मामला सामने आया . इसके बाज डीएम ने जांच बिठाई. खबर है कि जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी है. हालांकि सिपाही से पूछताछ ही नहीं की गई

1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Mon, 02 Jun 2025 11:40:58 AM IST

सुशासन का भ्रष्ट तंत्र : 1.24 लाख की रिश्वत में सिपाही पर ठीकरा फोड़ने की तैयारी...परिवहन अधिकारियों को क्लीन चिट देने की खबर !  बड़ा सवाल...क्या सिपाही को ही ट्रक पकड़ने-छोड़ने का है अधिकार ?

भोजपुर DTO रिश्वत कांड बिहार परिवहन विभाग भ्रष्टाचार भोजपुर ट्रांसपोर्ट रिश्वत महिला दलाल रिश्वत - फ़ोटो Google

Bihar News: भोजपुर जिला परिवहन कार्यालय के अधिकारी-सिपाही व दलालों पर गंभीर आरोप लगे. 1.24 लाख रू की रिश्वत महिला के खाते में लिया गया. आरोप है कि भोजपुर के जिला परिवहन कार्यालय के अधिकारी के इशारे पर महिला और पुरूष दलाल के खाते में राशि भेजी गई. मामला बढ़ा तो डीटीओ के सिपाही व दलालों के खिलाफ तो केस दर्ज हुआ.  जिला परिवहन पदाधिकारी-मोटरय़ान निरीक्षक पर लगे आरोप को लेकर डीएम ने जांच टीम गठित की. जांच टीम ने जांच कर रिपोर्ट भी जिलाधिकारी को सौंप दिया है. लेकिन जो खबर निकलकर सामने आ रही है वो चौंकाने वाली है. विश्वस्त  सूत्र बताते हैं कि भोजपुर डीटीओ के जिस सिपाही पर रिश्वत की राशि महिला-पुरूष दलाल के खाते में लेने के आरोप हैं, इस संबंध में उसके खिलाफ थाने में केस दर्ज हुआ, उससे पूछताछ ही नहीं की गई. बिना पूछताछ के जांच टीम किसी निष्कर्ष पर कैसे पहुंच सकती है ? यह बड़ा सवाल है. 

...सारा ठीकरा सिपाही पर फोड़ने की तैयारी है क्या....

जांच टीम ने भोजपुर डीएम को जो रिपोर्ट सौंपी है, उसमें सिपाही से पूछताछ नहीं होने का जिक्र है. बताया गया है कि नोटिस के बाद सिपाही पूछताछ के लिए नहीं आया. सारा ठीकरा सिपाही पर फोड़ने की तैयारी है. भोजपुर डीटीओ रविरंजन, एमवीआई धनोज कुमार को क्लीनचिट देने की पूरी तैयारी है. हालांकि जिलाधिकारी को जांच रिपोर्ट मिल गई है. रिपोर्ट के बाद डीएम आगे क्या करते हैं यह देखना होगा. लेकिन बिना सिपाही से पूछताछ किए डीटीओ-एमवीआई को क्लीनचिट देना यह गंभीर सवाल है. क्या सिपाही 1.24 लाख रू रिश्वत ले रहा था ? क्या सिपाही किसी ट्रक को पकड़ सकता है या छोड़ सकता है ? अगर नहीं तो फिर सिपाही को कोई ट्रक ड्राइवर क्यों 1.24 लाख रू देगा ? अगर ऐसा है तो सिपाही ही सबसे पावरफुल है, तब अधिकारी की क्या जरूरत ? सिपाही ही परिवहन कार्यालय चला सकता है.  

जांच अधिकारी के समक्ष प्रमाण किया था पेश  

भोजपुर जिला ट्रक ऑनर एसोशिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि हमने जांच टीम का नेतृत्व कर रहे जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के समक्ष तमाम जानकारी लिखित में दिया. साथ ही पे-फोन द्वारा ली गई राशि का प्रमाण भी प्रस्तुत किया है. हमने पूरी जानकारी जांच अधिकारी को दिया है. देखना होगा कब तक जांच पूरी होती है और जिम्मेदारों पर कार्रवाई होती है.

महिला-पुरूष दलाल के खाते में भेजी गई रिश्वत की रकम

भोजपुर जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक वअन्य पर गंभीर आरोप लगे हैं. 1.24 लाख रू वसूली के मामले में भोजपुर डीटीओ कार्यालय के सिपाही पर 30 अप्रैल को केस दर्ज हुआ था . जिलाधिकारी ने पूरे मामले में जांच टीम गठित की थी. जांच टीम ने भोजपुर जिले के डीटीओ रविरंजन, एमवीआई धनोज कुमार से लेकर सभी पक्षों को नोटिस जारी किया था. भोजपुर के जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता ने इस संबंध में नोटिस जारी कर सभी को उपस्थित होकर साक्ष्य समेत लिखित पक्ष रखने को कहा था . एडीएम सह जिला लोक शिकायत निवारण प्राधिकारी ने पूरे मामले से जुड़े आठ लोगों के पास नोटिस भेजा था. जिसमें जिला परिवहन पदाधिकारी रवि रंजन, मोटरयान निरीक्षक धनोज कुमार , परिवहन विभाग के सिपाही रोहित कुमार, जिला ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार, गाड़ी मालिक और उनके रिश्तेदार अंकित कुमार, दलाल हकीकत कुमार और सीमा कुमारी शामिल है. 

भोजपुर ट्रक ऑनर एसोशिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार ने खोली थी पोल 

बता दें, भोजपुर जिला ट्रक ऑनर एसोशिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार के आवेदन पर भोजपुर जिले के कोईलवर थाने में डीटीओ कार्यालय के सिपाही व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. भोजपुर डीटीओ कार्यालय के सिपाही रोहित कुमार एवं अन्य के खिलाफ दिए आवेदन में आवेदक ने बताया कि ये सभी खनन कानून का भय दिखाकर एक लाख चौबीस हजार रू अवैध तरीके से लिए हैं. गाड़ी सं- BR05GD7161 के मालिक अमित कुमार ने उन्हें जानकारी दी थी कि उनसे स्कैनर के माध्यम से 1 लाख  रू और नकद 24 हजार रू लिए गए। यूपीआई के माध्यम से हकीकत कुमार और सीमा कुमारी के बैंक खाते में वो राशि गई है. ट्रक मालिक ने साक्ष्य के तौर पर जिस स्कैनर पर राशि भेजी गई है वो दिया है. 

आवेदक अजय कुमार ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि हमने इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से की थी. भोजपुर जिला ट्रक ऑनर संघ के अध्यक्ष होने के नाते हमने इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी. इस घटना में जिला परिवहन पदाधिकारी एवं मोटरयान निरीक्षक की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है. इसके बाद कोईलवर थाने की पुलिस ने 30 अप्रैल को केस सं-116-25 दर्ज किया है. बीएनएस की धारा 308(2)(3), 316 (5) व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है.