1st Bihar Published by: Ajit Kumar Updated Sat, 06 Sep 2025 11:51:31 AM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: खबर बिहार के भागलपुर जिले से है, जहां के नाथनगर थाना क्षेत्र के अजमेरीपुर में दो मासूम बच्चों की मौत डूबने हो गई, जबकि एक बच्चे हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे गांव स्थित रसीदपुर घाट में नहाने गए थे और उसी दौरान तीनों डूब गए। इस घटना में दो बच्चों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई
जानकारी के मुताबिक तीनों अजमेरीपुर के रहने वाले थे। बच्चे की पहचान प्रवीण मंडल के 13 वर्षीय पुत्र रबला कुमार, लक्ष्मी मंडल के 14 वर्षीया राजा कुमार और गोपी मंडल के 12 वर्षीय पुत्र रामू कुमार के रूप में हुई है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार तीनों बच्चे रसीदपुर पुल के समीप नदी में नहा रहे थे। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना नाथनगर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना ने बताया कि नदी में में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे का उपचार किया जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच पुलिस कर रही है। इस हादसे के बाद अजमेरीपुर गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस घाट पर सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी कोई और घटना न हो।